एक दिवसीय रोजगार मेला का हुआ सफल आयोजन,30 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
बस्ती (कप्तानगंज) - क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय / माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती एवं जन सेवा संस्थान कप्तानगंज के द्वारा संयुक्त तत्वावधान में आज मंगलवार को एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया | इस रोजगार मेले में नाबार्ड के डी०डी०एम मनीष कुमार एवं लीड बैक के प्रबन्धक आर एन मौर्य संयुक्त रुप से शुभारंभ किया। डी०डी०एम नाबार्ड ने अपने संबोधन में सभी को शुभकामनाएं दी। इस रोजगार मेले में सिलाई कटाई में प्रशिक्षरत 30 अभ्यर्थियों का चयन किया गया व प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने डी०डी०एम नाबार्ड ‚लीड बैक के प्रबन्धक का स्वागत करते हुए कहा कि आज का यह रोजगार मेला पूर्णत: निशुल्क है । प्रशिक्षण कर चुके अभ्यर्थी इंटरव्यू देकर चयनित हो सकते हैं| डी०डी०एम नाबार्ड व लीड बैक के प्रबन्धक ने सरकार के विभिन्न स्कीमो के बारे में प्रशिक्षार्थियों को अवगत कराया।
अन्त में पुरुषोत्तम चौधरी सचिव जे एस एस के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर राहुल कुमार‚सन्ध्या चौधरी‚अंजली‚सकीना‚ आशीष‚ पूजा व सेवायोजन कार्यालय से प्रमोद कुमार रोजगार मेला प्रभारी ‚जयकुमार कुशवाहा यंग प्रोफेशनल आदि मौजूद रहे |