पं.स्व.इंद्रमणि जैन के 123 वें जयंती पर निःशुल्क भोजन का वितरण
अलीगढ़। श्री दिगम्बर जैन महासमिति के प्रांतीय महामंत्री राजीव जैन, मीडिया प्रभारी मयंक जैन, अंकेक्षक विशाल जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि नववर्ष 2024 के आगमन पर सोमवार को महान संगीतकार रविंद्र जैन पिता स्वर्गीय श्री इंद्रमणि जैन के 123 वें जन्म जयंती एवं अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आगाज की श्रंखला में प्रातः 11 बजे मानव उपकार सेवा संस्था की अन्नपूर्णा भोजन थाली का राहगीरों को वितरण गांधी पार्क स्थित स्व. इंद्रमणि जैन स्मारक वाटिका पर किया गया उससे पूर्व सभी ने बाबूजी को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस मौके पर भगवान राम के प्रति अपार श्रद्धा एवं रामायण में मुख्य संगीत देने वाले रविंद्र जैन के भजनों के माध्यम से प्रतिदिन स्मारक वाटिका पर अयोध्या में भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज किया जायेगा।
इस मौके पर मुनेश जैन, सुनील जैन, नीरज जैन ,पंकज धीरज,युवराज मणि जैन, यश जैन, प्रिया जैन, रंजू जैन, त्रिशला जैन, मंजुला जैन, जिनविजय जैन, स्वाति जैन ,आराध्या जैन, मीनू जैन आदि उपस्थित रहे।