पार्टी पदाधिकारियों के साथ विधायक ने सुनी पीएम के मन की बात
बांदा। बिसंडा मण्डल की ग्राम पंचायत नग्नेधी मे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 108 वें संस्करण को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने पार्टी के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों के साथ सुनी। सदर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नग्नेधी मे पीएम के मन की बात कार्यक्रम से सकारात्मक और ज्ञानवर्धक मार्गदर्शन श्रोताओं ने ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री व कानपुर, बुंदेलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी सदस्य विधान परिषद अनूप गुप्ता, सांसद आर के सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी, मण्डल अध्यक्ष रंजीत सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चैहान, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, वरिष्ठ नेता राजभवन उपाध्याय व रामकिशुन गुप्ता बासू के अलावा बड़ी संख्या मे पार्टी पदाधिकारी तथा भारी संख्या मे स्थानीय लोग मौजूद रहे। पीएम के मन की बात कार्यक्रम को तिंदवारी, नरैनी, कमासिन, बबेरू आदि कस्बों मे भी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सुनकर मार्गदर्शन प्राप्त किया। बताते चलें कि पीएम के मन की बात से हर बार अलग-अलग महत्वपूर्ण जानकारी व ज्ञानवर्धन होता है।