विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभर्थियो को बताये गये योजनाओं के लाभ

मोदी गारंटी वैन के द्वारा दिये गये योजनाओं का संदेश

विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभर्थियो को बताये गये योजनाओं के लाभ

महोली-सीतापुर। महोली नगर के कृषक इंटर कॉलेज परिसर में उपजिलाधिकारी अभिनव यादव की अध्यक्षता में अधिशासी अधिकारी आदित्य प्रकाश ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कराया। चेयरमैन केतुका देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तो ईओ आदित्य प्रकाश ने एसडीएम अभिनव यादव तथा केतुका देवी को बुके देकर सम्मानित किया। संचालन कर रहे अरुण कुमार ने उपस्थित जन मानस को 2047 तक विकसित भारत संकल्प की सपथ दिलाई।कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अभिनव यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा दीक्षित भारत संकल्प यात्रा 2022 से लेकर 2047 तक का सफर है
 
यह ऐसा संकल्प है कि भारत को विकसित बनाना है लोग खुशहाल हो भूखे ना रहे गरीबी बताएं यही विकसित भारत का लक्ष्य है गारंटी बहन का जिक्र कर मोदी गारंटी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन गांव में पानी की टंकी बनवाए जा रही है 25 साल अमित कल कालखंड में सभी की भागीदारी आवश्यक है यदि किसी योजना का लाभ आपको नहीं मिल पा रहा है तो हम यहां पर पात्र लाभार्थियों को मोदी की गारंटी देने आए हैं सभी से गारंटी स्क्रीन देखकर लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में सोनी कंचन सम परवीन आदि को जिला सिलेंडर दिए गए तो तमाम तीन काउंटर लगाकर निशुल्क आवास निशुल्क स्वास्थ्य और प्रतियोगी परीक्षाओं में निशुल्क प्रशिक्षण के आवेदन स्वीकार किए गए।
 
आयोजन में पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता टीटू ने कहा कि यदि सरकार का नुकसान होगा तो आपका भी नुकसान हो सकता है योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मोदी जी की गारंटी दी जा रही है। विधायक प्रतिनिधि संजीव मिश्रा ने कहा मोदी का उद्देश्य है की 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। आवास शौचालय स्वास्थ्य शिक्षा आदि सुविधाओं का लाभ देने की बात कही अंत में अधिशासी अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष श्रीनाथ बाजपेई इमरान अली चंद्र कुमार राजू सभासद प्रवीण शुक्ला सभासद जानकी प्रसाद अरविंद बाजपेई मोहम्मद हनीफ अरुण बाजपेई कांति श्रीवास्तव आशुतोष दीक्षित रवि गुप्ता सहित तमाम लाभार्थी उपस्थित रहे।
 
 
Tags: sitapur

About The Author

Latest News

मध्य प्रदेश के पानी से भरा लहचूरा बांध,खोले गए 11 फाटक मध्य प्रदेश के पानी से भरा लहचूरा बांध,खोले गए 11 फाटक
महोबा। मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश से टीकमगढ़ स्थित बान सुजारा बांध में पानी...
राष्ट्रीय व राज्य स्तर के पुरुस्कार से किया सम्मानित
नौली हरनाथपुर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 
लगातार हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित, डीएम ने 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश किया घोषित
लगातार बरसात से गिरा कच्चा मकान फसले हुई नष्ट। अरविंद राजपूत
आबकारी विभाग ने 9. 01% से अधिक बढ़ाया राजस्व: जीपी गुप्ता
शासन की योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचे-मुख्यमंत्री साय