डीएम ने जनपद वासियों को दीं नव वर्ष की शुभकामनाएं
जीवन में खुशियों का नया सवेरा लाए नया साल : डीएम
बरेली। डीएम रविन्द्र कुमार ने नव वर्ष 2024 के आगमन पर जनपद वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं और बधाई दीं। कहा कि नव वर्ष सभी जनपद वासियों के जीवन में खुशियों का नया सवेरा लाए। डीएम ने कहा कि मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि जिले वासियों के जीवन में नया साल सुख समृद्धि एवं असीमित खुशियां लेकर आए। उन्होंने कहा कि नए वर्ष में नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ हम सभी अपनी अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं। उम्मीद जताई की सभी की मेहनत से नए वर्ष में बरेली जनपद कामयाबी की नई इबारत लिखेगा। डीएम रविन्द्र कुमार ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा की सभी लोग नए साल में प्रवेश करने से पहले बुराई को त्यागते हुए अच्छाइयों को अपनाएं।
डीएम ने कहा की सभी लोग आपसी प्रेम और सौहार्द को ऐसे ही बनाएं रखें। कहा कि बरेली की गंगा जमुनी तहजीब के बारे में उन्होंने पहले सुना था, लेकिन सुनने से ज्यादा यहां आकर देखने को मिला। बता दें कि तेजतर्रार आईएएस अफसर रविन्द्र कुमार ने तीन माह पहले ही अक्टूबर की शुरुआत में जिले की कमान संभाली है। जिलाधिकारी के पद पर चार्ज संभालते ही आईएएस रविन्द्र कुमार ने आंवला तहसील में पेंशन में गड़बड़ी करने पर मुकदमा लिखाते ही भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपनी मंशा जता दी थी। उसके बाद सरकारी भूमि से अवैध कब्जेदारों को खदेड़ना हो या बच्चो की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे स्कूली वाहनों पर नकेल कसना। सभी में जिले वालों की बेहतरी के लिए डीएम द्वारा कड़े कदम उठाए गए।