अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त 11 वाहनों के विरूद्ध हुई कार्रवाई

बहराइच । खान अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद में अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी अंकुश के लिए 30 दिसम्बर 2023 की रात्रि में संचालित किये गये अभियान के दौरान अवैध परिवहन में कुल 11 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसमें 09 वाहनों को सीज़ किया गया तथा 02 का ऑनलाइन चालान किया गया।जिले में थानावार प्रवर्तन कार्यवाही की बात की जाय तो तहसील सदर के थाना रानीपुर में तीन वाहन एक ट्रैक्टर विद ट्राली, एक ट्रैक्टर विद मडलोडर मिट्टी का अवैध खनन/परिवहन एवं एक ट्रक उपखनिज मौरंग का अवैध परिवहन करते हुये पकड़ा गया।

जबकि कोतवाली देहात के चौकी बड़नापुर में एक ट्रक को उपखनिज गिट्टी के ओवरलोड होने तथा मरी माता मंदिर के पास दो डम्परों उपखनिज मौरंग का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध ऑनलाइन घालान किया गया एवं जुर्माना जमा करा लिया गया। तहसील कैसरगंज के थाना हुजूरपुर में दो ट्रकों को उपखनिज बालू का ओवरलोड होने तथा थाना कैसरगंज में दो डम्पर उपखनिज मौरंग का अवैध परिवहन करते हुये पकड गया है। तहसील महसी के थाना हरदी में एक डम्पर को उपखनिज मौरंग के अवैध परिवहन, थाना हरदी में एक डम्पर को उपखनिज मौरंग का अवैध परिवहन करते हुये पकड़ कर दाखिल किया है।

Tags: Bahraich

About The Author

Latest News

नगर में हो रही तेज बारिश से बिल में पानी भर जाने के कारण हाई टेंशन विद्युत पोल पर चढ़ा विशालकाय साँप नगर में हो रही तेज बारिश से बिल में पानी भर जाने के कारण हाई टेंशन विद्युत पोल पर चढ़ा विशालकाय साँप
फिरोजाबाद ,नगर में तीन दिन से लगातार हो रही तेज बारिश से आमजन के परेशान होने के अलावा बिलो में...
बारिश के चलते भर भराकर गिरा मकान, एक भैस, दो बकरियों की मौत
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, द्वारा “भगवान चित्रगुप्त कथा” का आयोजन
मध्य प्रदेश के पानी से भरा लहचूरा बांध,खोले गए 11 फाटक
राष्ट्रीय व राज्य स्तर के पुरुस्कार से किया सम्मानित
नौली हरनाथपुर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 
लगातार हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित, डीएम ने 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश किया घोषित