अकराबाद का तहसील दर्ज़ा दिए जाने की मांग
अलीगढ़। बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अकराबाद के बस स्टैंड पर अकराबाद को तहसील बनाए जाने हेतु हाथों में पोस्टरों पर लिख अकराबाद तहसील दर्ज़ा दिया जाने हेतु अकराबाद में प्रदर्शन किया गया साथ ही नारेबाजी करते हुए तहसील अध्यक्ष कोल चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. फैजान के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया।
डॉ. फैजान ने कहा कि बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा द्वारा अकराबाद तहसील दर्ज़ा दिए जाने की मांग पूर्व से निरंतर उठाई जा रही है प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा के निर्देशानुसार आज़ इस क्रम में आज बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के किसानों द्वारा जागृति अभियान छेड़ने हेतु प्रदर्शन किया जा रहा है। शासन द्वारा तहसील बनाए जाने पर प्रस्ताव मांगा जा चुका है लेकिन उसके बाद भी आज़ तक अलीगढ़ प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया सोए हुए अलीगढ़ प्रशासन को जगाने की आवश्यकता है जिसमें अतरौली व कोल तहसील के कुछ गांवों को अलग कर बनाई जाएगी नई तहसील में दौ सौ से अधिक गांवों को रखा जायेगा ।
इस अवसर पर बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ अनीश ख़ान, तहसील उपाध्यक्ष कोल नावेद खान,हसीन अल्वी, अबरार ख़ान ग्राम अध्यक्ष अकराबाद शमीम सागर आदि उपस्थित रहे