11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जोधपुर, जैसलमेर और सीकर समेत कई जिलों में छाए रहे बादल
जयपुर। प्रदेश में घने कोहरे व बादलों की आवाजाही से सर्दी का असर तेज हो रहा है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटने से वाहनों चालकों को परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बर्फबारी बढ़ेगी। 48 घंटों के दौरान मौसम बदलेगा और तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। 31 दिसम्बर को अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है। नए साल पर सर्दी तेज होगी। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में सबसे न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सीकर जिले और पश्चिमी राजस्थान में चूरू जिले का 7.7 डिग्री रहा। शुक्रवार को रात और दिन के तापमान में गिरावट हुई है। ज्यादातर जगहों पर रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम मापा। जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई। यहां न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर को राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जोधपुर और जयपुर जिलों में बारिश हो सकती है। इसके बाद एक से चार जनवरी तक ठंड में बढ़ोतरी होगी। हालांकि मौसम शुष्क और आसमान साफ रहने की संभावना है।
राजस्थान में शनिवार सुबह घना कोहरा और बादल छाए रहे। सर्दी बढ़ने के साथ ही माउंट आबू में पारा दो डिग्री पर पहुंच गया। सुबह से ही बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, जोधपुर और जैसलमेर के कुछ एरिया में हल्के बादल छाए रहे। टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा, बूंदी में सुबह कोहरा छाया रहा। जयपुर समेत कई शहरों में सुबह हल्की सर्द हवा चलने से गलन और ठिठुरन रही। अब अगले साल के पहले सप्ताह में 11 जिलों में शीतलहर का दौर शुरू हो सकता है। हिल स्टेशन माउंट आबू में आज तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर के फतेहपुर में बादल छाने के साथ रात का तापमान बढ़कर 7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। बीकानेर में आज न्यूनतम तापमान 8.5, चूरू में 7.7, जैसलमेर में 9.4 और जोधपुर में 13.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया।
राजस्थान में साल 2024 के पहले सप्ताह से शीतलहर का दौर शुरू हो सकता है। केन्द्रीय मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए उत्तर भारत के कई राज्यों में इसका प्रभाव पड़ने की संभावना जताई है। राजस्थान में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं के साथ चूरू, बीकानेर, अलवर, जयपुर, दौसा, करौली, धौलपुर और भरतपुर में भी शीतलहर चल सकती है। राजस्थान में रात के साथ अब दिन भी ज्यादा ठंडे होने लगे है। कल श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, धौलपुर के अलावा पिलानी, कोटा, बारां और करौली में भी दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। सबसे ज्यादा ठंडा दिन हनुमानगढ़ में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया।