कड़ाके के ठंड में दो दिवसीय बाला जी एकेडमी व एनआईआईटी स्पोर्ट्स मीट का हुआ शुभारंभ
गोरखपुर ।आज बाला जी एकेडमी व एनआईआईटी गोरखपुर का दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स का शुभारंभ हुआ जिस के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंह प्रधानाचार्य दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज गोरखपुर व विशिष्ट अतिथि ई.प्रदीप कुमार श्रीवास्तव प्रिंसिपल
( सिग्नल एंड टेलीकॉम ट्रेंनिंग स्कूल, एन ई आर हेडक्वार्टर)गोरखपुर रहे व अध्यक्षता शरद चंद्र त्रिपाठी द्वारा किया गया । संचालन प्रतियोगिता का सफल संचालन सेंटर हेड अविनाश कुमार श्रीवास्तव व मंजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया ।
सभी अतिथियों ने इस ठंड के माहौल में जिस तरह से यहां के विद्यार्थी प्रतिभागी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया वह काबिले तारीफ वाली है हम सभी हम सभी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
आज का क्रिकेट का उद्घाटन मैच युवा लाइंस क्रिकेट क्लब और बालाजी सुपर साइंस क्रिकेट क्लब असुरन के बीच में खेला गया जिसमें युवा लाइंस क्रिकेट क्लब पहले बैटिंग करते हुए 39 रन 7 ओवर में बनाएं जिसमें अभिषेक का सबसे ज्यादा 10 रन का योगदान रहा 40 रन का पीछा करते हुए जेंट्स टीम ने चार ओवर तीन गेंद में यह 40 रन कंप्लीट कर लिया चंदन युवा लाइंस क्रिकेट टीम की तरफ से बोलिंग करते हुए 4 विकेट 5 रन देख उन्होंने लिया विकास प्रजापति ने 16 रन बनाया चंदन को चार विकेट लेने की वजह से मैन ऑफ द मैच चुना गया ।
इसी क्रम में दूसरा मैच सिविल लाइन B टीम और सिविल लाइन C टिम में खेला गया सिविल लाइन B टीम में 7 ओवर में 93 रन का टारगेट किया और उन्हें का पीछा करते हुए सिविल लाइन C टीम ने 7 ओवर में 54 रन ही बना पाए इसी क्रम में सिविल लाइन भी टीम ने जीत हासिल की जिसमें दीपू मौर्य ने 33 रन बनाकर इसमें अपना भागीदारी निभाया और इसी क्रम में दीपू मौर्य को मैन ऑफ मैच में चुना गया
इसी बीच में कबड्डी का मैच गर्ल्स धाकड़ टीम में असुरन दबंग टीम को हराकर पहुंचा है के बीच खेला जाएगा।
आज के प्रतियोगिता के दिन मुख्य रूप से × पवन पांडे अनूप दुबे ,जितेंद्र कुमार, सचिन पासवान, सर्वेश पाल,ओम निषाद ,मनीष मिश्रा , राजेश श्रीवास्तव, विनीत पांडे,कृति ,शालिनी, आसिम ,सिमरन, जूही, राहुल प्रतीक, अंजलि, अमरीश ,मनोज कुमार,सुमन , करुणाकर सिंह विनीत पांडे व्यासमुनि सिंह, कृष्ण मुरारी , सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें,