गोतस्कर केंटरा में भरकर ले जा रहे थे गौवंश, पुलिस को देख गाड़ी छोड़ भागे
अलवर। राजगढ़ में अलवर-सिकन्दरा मेगा हाईवे मार्ग स्थित साधन का बास में गौतस्कर हवाई फायर कर गौवंश से भरी कैंटरा को छोड़कर फरार हो गए। एसएसआई हीरालाल मीना ने बताया कि गश्त के दौरान शुक्रवार देर रात्रि सूचना मिली की ढिगावडा गांव के समीप साधन का बास में गौतस्कर एक कैंटरा में गौवंश को भरकर ले जा रहे हैं। जिस पर मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस की गाड़ी को आता देखकर गौवंश से भरी कैंटरा को छोड़कर सरसों के खेत मे अंधेरा का फायदा उठाकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो गौतस्करों ने हवाई फायर कर भाग खड़े हुए। गाड़ी को चेक करने पर उसमें करीब 9 गौवंश भरे हुए थे। जिनको पुलिस ने भौरंगी गौशाला पहुंचाया। जिनमें 6 बछड़े, एक गाय, एक सांड व एक मृत गाय मिली। भौरंगी धाम गौशाला के गौरक्षक प्रशांत पंडित ने बताया कि मृत मिली गाय का पशु चिकित्सक डॉ. मोहनलाल मीना ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम किया।