इंडियन गैस एजेंसी से तीन लाख रूपए लूट का पर्दाफाश पुलिस ने करने का दावा किया
On
उतरौला, बलरामपुर (डीएनएन) - गैस एजेंसी के सेल्समैन के साथ हुई तीन लाख रुपयों के लूट के मामले का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है। लूट की घटना 22 दिसंबर की शाम गोंडा मार्ग पर सेखुइया-जोगीवीर गांव की सीमा पर श्री बालाजी इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम पर हुई थी। बाइक सवार तीन लुटेरे फायरिंग कर सेल्समैन ऋषभ शर्मा से रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। घटना में शामिल दो अभियुक्तों से लूटी गई कुछ रकम, घटना में प्रयोग की गई बाइक तमंचा व एक अदद चाकू भी बरामद किया गया है।
शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए एसपी केशव कुमार ने बताया कि घटना का मुख्य सूत्रधार गैस एजेंसी पर पूर्व में ड्राइवर का काम करने वाले दारीचौरा थाना श्रीदत्तगंज निवासी बृजेश पांडेय था।जिसने अपने भाई सत्येंद्र कुमार उर्फ डब्बू त्रिगुनायक व अन्य के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। लूट की घटना में स्प्लेंडर प्लस बाइक के साथ अपाचे बाइक भी इस्तेमाल हुई थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। अभियुक्त सत्येंद्र कुमार के कब्जे से लूट की रकम में से 14,320 रुपये एक चाकू, मोबाइल फोन व स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है।
इस पर विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में तीन मुकदमे भी चल रहे हैं। दूसरे गिरफ्तार अभियुक्त अमन शुक्ला निवासी नरसिंहडीह थाना धानेपुर के कब्जे से लूट के हिस्से के 42,420 रुपये, एक तंमचा मय जीवित कारतूस, मोबाइल फोन व अपाचे बाइक बरामद की गई है। इस पर विभिन्न जनपदों में पांच मुकदमे दर्ज हैं। घटना में शामिल तीन अन्य अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है और इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि घटना के वर्क आउट के लिए प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे के साथ पुलिस की स्वाट टीम व सर्विलांस टीम लगाई गई थी। स्वाट टीम प्रभारी खादिम सज्जाद, उपनिरीक्षक स्वतंत्र गुप्त, मनीष कुमार, सर्विलांस टीम के देवेंद्र सिंह, कृष्णकांत पटेल मौजूद रहे।(अति आवश्यक)
Tags: Balrampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 13:44:21
नालंदा, बिहारशरीफ। नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह...
टिप्पणियां