और जब बिन प्रत्याशी के ही कांग्रेसियों ने खंजरपुर में किया जनसंपर्क, बना चर्चा का विषय 

चुनाव में पहली बार भारी संख्या में इकट्ठा होते हुए दिखाई दिए कांग्रेसी फिर भी निराशा ही लगी हाथ

और जब बिन प्रत्याशी के ही कांग्रेसियों ने खंजरपुर में किया जनसंपर्क, बना चर्चा का विषय 

रुड़की (देशराज पाल)। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी दलों के प्रत्याशी अपने प्रत्याशी को साथ में लेकर लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए जा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बिन प्रत्याशी के ही जनसंपर्क करते हुए दिखाई दिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्रत्याशी के बीच का आपसी तालमेल या तो सही नहीं बन पा रहा है या फिर कांग्रेस प्रत्याशी भी समझ गए हैं कि भाजपा की सुनामी में उनके जनसंपर्क का कुछ होने वाला नहीं है। शायद वह जनसंपर्क को टालना चाहते थे।
शुक्रवार महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम अनुसार 4:00 बजे खंजरपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को डोर टू डोर जनसंपर्क करना था। जनसंपर्क के लिए कांग्रेसी पहले ही लेट रहे। फिर भी एक-एक कर कांग्रेसी खंजरपुर की पुलिया पर एकत्रित होना शुरू हो गए। बताया गया है कि जब से चुनाव शुरू हुआ है तब से आज तक पहली बार खंजरपुर में जनसंपर्क करने को भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठे देखे गए। कार्यकर्ता खंजरपुर की पुलिया पर लगभग डेढ़ घंटा तक प्रत्याशी का इंतजार करते रहे लेकिन जब खड़े-खड़े उनके घुटने भी जवाब दे गए तो उन्होंने इसके बाद बिन प्रत्याशी के ही क्षेत्र में जनसंपर्क करने का निर्णय लिया और जनसंपर्क करते हुए क्षेत्र में पहुंचे। जनसंपर्क करते-करते कांग्रेस कार्यकर्ता और महिला नेत्री खंजरपुर स्थित मस्जिद के पास मौजीज लोगों के पास पहुंचे और लोगों से जनसंपर्क कर वोट कांग्रेस के पक्ष में डालने की अपील की। इसी दौरान कार्यकर्ताओं को पता चला कि प्रत्याशी आ रहे हैं तो कार्यकर्ताओं ने वहीं पर बैठकर उनका इंतजार करना शुरू कर दिया वहां पर भी लगभग एक घंटा कार्यकर्ता इंतजार करते रहे। मुस्लिम समाज के भाइयों का भी इफ्तारी का समय हो गया और वह भी वहां से उठ-उठ कर इस इफ्तारी करने के लिए निकल लिए। इसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि प्रत्याशी मौके पर पहुंचने वाले हैं तो फिर कांग्रेस इंटक जिला अध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर उन्हें लेने के लिए पहुंचे और अकेले ही उन्हें लेकर कार्यकर्ताओं के बीच आए। जैसे तैसे कांग्रेस प्रत्याशी ने फिर कार्यकर्ताओं को साथ लेकर क्षेत्र में जनसंपर्क किया लेकिन उनका यह जनसंपर्क देर रात तक चर्चा का विषय बना रहा। क्षेत्र के लोग बिन प्रत्याशी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क करते हुए देख आश्चर्यचकित रहे। कई लोग तो उनके जाने के बाद यह कहते हुए नजर आए कि यहां उनका कोई खास वोट बैंक नहीं है यहां तो भाजपा भारी मतों से जीत हासिल करेगी। जनसंपर्क करने वालों में महानगर जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष कलीम खान, यशपाल राणा, सचिन गुप्ता, मकसूद हसन, जाहिद हसन, वंश वर्मा, नसीम अहमद, मुस्तकीम, मदनपाल, रईस अहमद, राजवीर रोड, सुधीर शांडिल्य, आदेश, सुभाष सैनी, राजकुमार सैनी, श्रवण गोस्वामी, गोपाल नारसन, डॉ राकेश गौड, डॉक्टर श्याम सिंह नाग्यान, आशीष सैनी, नूर आलम, बिट्टू शर्मा, आशीष, रितु कंडियाल आदि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं महिला नेत्री मौजूद रही।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बार एसोसिएशन की प्लेटिनम जुबली स्मारिका महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने...
किशोरी से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को सजा
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने किया गीता कॉन्टेस्ट के पोस्टर का विमोचन
रन फॉर विकसित राजस्थान का संकल्प गुरुवार को साकार होगा
युवती का रायबरेली एसपी कार्यालय पर हाई वोल्टेज ड्रामा
देहरादून में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन, आयुष चेयर के प्रतिनिधि होंगे शामिल
जेण्डर समानता की ओर एक कदम, महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्यस्थल का संकल्प