पटना में कोटा जैसा माहौल बनाने के लिए एलन संकल्पितः डॉ.विपिन योगी
पटना. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से पटना में एलन स्कॉलरषिप एडमिषन टेस्ट (एसेट) का आयोजन किया गया। विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर हुए इस एसेट में करीब 3000 स्टूडेंट्स शामिल हुए। इस दौरान एलन द्वारा अभिभावकों के लिए सेमिनार का आयोजन भी किया गया।
सेमिनार में जोनल हैड व वाइस प्रसीडेंट डॉ.विपिन योगी ने बताया कि पटना में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स साइंस के फील्ड में कॅरियर बनाना चाहते हैं। यहां के स्टूडेंट्स श्रेष्ठ परिणामों में शामिल भी होते आए हैं। पटना में ऐसे भी हजारों स्टूडेंट्स हैं जो कि कोटा नहीं जा पाते। इनके लिए ही एलन पटना आया है और अब पटना में कोटा जैसा माहौल तैयार करने के लिए संकल्पित है। इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इसके चलते ही 10 जनवरी से कक्षा 6 से 10 तक की पढ़ाई शुरू करवा दी है। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई के साथ ओलम्पियाड, आइजेएसओ, आईएमओ सहित कई ओलम्पियाड की तैयारी करवाई जाएगी।
15 जनवरी से मेडिकल प्रवेष परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेष परीक्षा जेईई-एडवांस्ड के बैच शुरू हो जाएंगे। ये बैच कंकडबाग, बोरिंग रोड और आषियाना में शुरू किए जा रहे हैं। इन बैचेज में कोटा से आने वाली अनुभवी व सीनियर फैकल्टीज बच्चों को पढ़ाएंगे।
डॉ.योगी ने इस अवसर पर अभिभावकों को एलन पटना के संसाधनों और शुरू की गई सुविधाओं की जानकारी दी।
एसेट एग्जाम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि एसेट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को प्रदर्षन के आधार पर 90 प्रतिषत तक छात्रवृत्ति दी जा सकती है। निर्धन व प्रतिभावान स्टूडेंट्स के सपने पूरे हो सकें, इसके लिए एलन पटना में कोटा की तुलना में कम फीस रखी गई है। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी एलन सिस्टम को लेकर कई सवाल पूछे और जिज्ञासाएं शांत की।
टिप्पणियां