अखिल भारतीय बढ़ई महासभा ने किया सम्मेलन का आयोजन 

गोंडा । अखिल भारतीय बढ़ई महासभा देवीपाटन मंडल गोण्डा के विकास खण्ड बभनजोत जनपद गोण्डा मे एक ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन का आयोजन सोमवार को दशरथ सिह स्मारक महाविद्यालय खोडारे रोड गौरा चौकी बभनजोत मे हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय धर्म गुरू यज्ञाचार्य जे०पी० शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव/युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश एडवोकेट दुर्गेश विश्वकर्मा, मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष/मंडल-संयोजक जय लाल शर्मा, तथा सम्मानित अतिथिगण मंडल उपाध्यक्ष रामदीन विश्वकर्मा व विजय शर्मा, मंडल सचिव अरूण शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा,जिला महासचिव ओमप्रकाश विश्वकर्मा, संगठन मंत्री गुरबचन शर्मा, तरबगंज तहसील उपाध्यक्ष बालकराम शर्मा,मंडल संगठन मंत्री रामसूरत शर्मा जी, जिला प्रभारी बलरामपुर राज बहादुर व उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा जी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता निपनिया ग्राम निवासी राधेश्याम शर्मा ने किया।
 
मुख्य वक्ता जयलाल शर्मा ने एक उदाहरण के माध्यम से उपस्थित लोगों को बताया कि संगठन डबल एम के फार्मूले पर चलाया जाता है पहला मैन पावर और मनी पावर, साथ ही जिलाध्यक्ष ने आयोजक मंडल को बधाई दिया एवं उपस्थित जन समूह में सक्रिय सामाजिक व्यक्तियों को विभिन्न पदों पर मनोनीत किया।विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव ने अपने सम्बोधन मे अयोध्याधाम मे भगवान श्री विश्वकर्मा की मूर्ति लगवाये जाने हेतु जगह जगह आवाज उठाए जाने की अपील की तथा संगठन को और मजबूत बनाने हेतु समाज के उपस्थित लोगो को जमीनी स्तर पर कार्य करने की बात बताई, यज्ञाचार्य शर्मा ने कार्यक्रम से यज्ञ कराकर संस्कारवान बनाने हेतु अपील की आज के सम्मेलन में सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 
इस दौरान जिला संगठन मंत्री गोंडा गुरबचन शर्मा ने दहेज रहित विवाह करने हेतु बल दिया, संगठन को सशक्त व मजबूत बनाने पर संगठन से होने वाले सामाजिक फायदे पर भी विचार व्यक्त किया। मंडल उपाध्यक्ष रामदीन विश्वकर्मा ने समाज को शिक्षित व संस्कारवान बनाने पर विचार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक बृजेंद्र शर्मा ब्लाक महासचिव, ब्लाक अध्यक्ष राम तीरथ शर्मा, राधेश्याम शर्मा, जिला संरक्षक नकछेद शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रेहरा जोखू शर्मा, ब्लॉक प्रभारी गुरु प्रसाद, संगठन मंत्री महेंद्र शर्मा, हथियागढ़ प्रधान अरविंद शर्मा, राकेश शर्मा, बंसराज शर्मा, संदीप शर्मा, हरिश्चंद्र लाल शर्मा, भानु शर्मा, डॉक्टर आर पी शर्मा, मायाराम शर्मा, सहित काफी संख्या मे सामाजिक बन्धु उपस्थित रहे।
 
 
 
 
Tags: GONDA

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत
औरैया । जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमावता निवासी पंकज कुमार उर्फ लल्ली (22) पुत्र रामशरन गुरुवार की...
बृंदा ग्रोवर ने आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की कानूनी जिम्मेदारी छोड़ी
ट्रेन में हत्या बलात्कार और लूट करने वाले सीरियल अपराधी को लाया गया हावड़ा
मुख्यमंत्री साय आज रायपुर, कोरबा और तखतपुर में आयोजित कार्यक्रमों में  होंगे शामिल 
देर रात पुलिस विभाग में आईपीएस अफसराें का तबादला, रायपुर एसपी बने लाल उम्मेद सिंह
डीएम और एसपी ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण
अपराधियों ने घर से किया लाखाें रुपये के जेबरात व नगदी की चोरी