निशुल्क शिक्षा हेतु प्रवेश की तिथि निर्धारित

देवरिया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया है कि  निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 की धारा 12 (1) (ग) के अन्तर्गत दुर्बल वर्ग के बच्चों को गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 व पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं लाटरी हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ करने एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण के सम्बन्ध में कार्य एवं तिथिया निर्धारित की गई है।प्रथम चरण में आवेदन की तिथि 20 जनवरी से 18 फरवरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र का सत्यापन कर लॉक करने की तिथि 19 फरवरी से 25 फरवरी, लॉटरी निकालने की तिथि 26 फरवरी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों में प्रवेश कराये जाने की तिथि 6 मार्च निर्धारित की गई है। इसी प्रकार द्वितीय व तृतीय चरण में प्रक्रिया अपनाई जाएगी।बच्चा जिस विद्यालय में प्रवेश चाहता है, वह विद्यालय निवास प्रमाण पत्र में अंकित पते से 1 किलोमीटर की परिधि में होना चाहिये। प्रवेश हेतु शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 1/ पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा।
 
 
Tags: Deoria

About The Author