अर्धरात्रि बेलडी गांव के पास उपलों के ढेर में लगी भीषण आग
रुड़की (देशराज पाल)। ग्राम बेलड़ी के पास उपलों के ढेर में अर्धरात्रि अचानक से भीषण आग लग गई। राहगीरों ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भयंकर आग पर काबू पाया। आग लगने से किसी तरह की जान हानी नहीं हुई है।
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेल्डी में हाईवे के पास उपलों के ढेर में भीषणआग लग गई। इसी बीच आनन फानन में किसी ने उपलों ढेर में लगी आग की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम रुड़की को सूचना दी। सूचना मिलते ही अर्धरात्रि 2:45 पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम मुख्य मार्ग सोनाली ब्रिज पर बड़े वाहनों के लिए रास्ता बंद होने के कारण वाया नगला इमरती कोर कॉलेज होते हुए घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाना शुरू किया। फायर ब्रिगेड की टीम घंटे बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। उपलों के स्वामी पवन पुत्र बाबूराम ग्राम बेल्डी थाना सिविल लाइन स्वयं मय परिजनों के मौके पर मौजूद रहे। थाना सिविल लाइन से चेतक कर्मी भी मौके पर मौजूद थे। उपलों के ढेर में लगी आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।घटनास्थल पर गई टीम में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन हरिश्चंद्र राणा आदि शामिल रहे।
टिप्पणियां