जनपद में पेंशनर दिवस का हुआ भव्य आयोजन

हमीरपुर।आज मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया।पेंशनर दिवस के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने  पेंशन के प्रकरणों की समीक्षा की तथा  संबंधित कार्यालय अध्यक्षों को तत्काल  प्रकरणों का निस्तारण के निर्देश दिए हैं।  कहा कि वरिष्ठ नागरिकों/  पेंशनरों को अपनी समस्या के लिए किसी भी दशा में बार-बार ना भटकना पड़े अतः उनका प्रकरण एक ही बार में निस्तारित किया जाए इसमें किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
      
पेंशनर दिवस के अवसर पर पेंशनर संघ के पदाधिकारियों द्वारा की गयी विभिन्न मांगों के संबंध में सीडीओ ने जरूरी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।  कहा कि सभी कार्यालय अध्यक्षों द्वारा सप्ताह में एक दिन निर्धारित करके  उस दिन सेवानिवृत्त कर्मियों  से संबंधित प्रकरणों यथा जीपीएफ ,पेंशन  ,एसीपी को निस्तारित करें ।  कहा कि सेवानिवृत्त कार्मिकों के हित में स्थानीय स्तर पर जो भी संभव है उनके हित में वे कार्य अवश्य करें।

उनके विभिन्न देयको के भुगतान में किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। सेवानिवृत्त होने जा रहे कार्मिकों के पेंशन एवं अन्य देयकों के भुगतान  के संबंध में पहले से ही समस्त अभिलेखीय कार्य पूर्ण कर लिए जाएं तथा सेवानिवृत्त होने के तुरंत बाद उनको उसका लाभ मिलना चाहिए।इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष शुक्ला ,सीएमओ डॉ गीतम सिंह , विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यालयाध्यक्ष एवं पेंशनर संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Tags: Hamirpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्कूल बस और बाइक की टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, महिला घायल स्कूल बस और बाइक की टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, महिला घायल
सीकर। जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की जान चली गई, जबकि महिला गंभीर...
भारत बंद के दौरान बवाल : पुतला फूंकने के दौरान लगी दुकान में आग
बंगाल में बवाल : डोमजुड़ और आसनसोल में तनाव, कई जिलों में गिरफ्तारियां
बंगाल में बारिश से बेहाल जनजीवन, बुधवार को भी राहत की उम्मीद नहीं
जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार
तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे
बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल के दस राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध