जनपद में पेंशनर दिवस का हुआ भव्य आयोजन

हमीरपुर।आज मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया।पेंशनर दिवस के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने  पेंशन के प्रकरणों की समीक्षा की तथा  संबंधित कार्यालय अध्यक्षों को तत्काल  प्रकरणों का निस्तारण के निर्देश दिए हैं।  कहा कि वरिष्ठ नागरिकों/  पेंशनरों को अपनी समस्या के लिए किसी भी दशा में बार-बार ना भटकना पड़े अतः उनका प्रकरण एक ही बार में निस्तारित किया जाए इसमें किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
      
पेंशनर दिवस के अवसर पर पेंशनर संघ के पदाधिकारियों द्वारा की गयी विभिन्न मांगों के संबंध में सीडीओ ने जरूरी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।  कहा कि सभी कार्यालय अध्यक्षों द्वारा सप्ताह में एक दिन निर्धारित करके  उस दिन सेवानिवृत्त कर्मियों  से संबंधित प्रकरणों यथा जीपीएफ ,पेंशन  ,एसीपी को निस्तारित करें ।  कहा कि सेवानिवृत्त कार्मिकों के हित में स्थानीय स्तर पर जो भी संभव है उनके हित में वे कार्य अवश्य करें।

उनके विभिन्न देयको के भुगतान में किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। सेवानिवृत्त होने जा रहे कार्मिकों के पेंशन एवं अन्य देयकों के भुगतान  के संबंध में पहले से ही समस्त अभिलेखीय कार्य पूर्ण कर लिए जाएं तथा सेवानिवृत्त होने के तुरंत बाद उनको उसका लाभ मिलना चाहिए।इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष शुक्ला ,सीएमओ डॉ गीतम सिंह , विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यालयाध्यक्ष एवं पेंशनर संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Tags: Hamirpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार काम कर रही :नायब सैनी धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार काम कर रही :नायब सैनी
जींद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप हरियाणा एक-हरियाणवी एक के भाव से...
हाई काेर्ट के आदेश के बाद महिला फार्मेसिस्ट बर्खास्त, गलत हलफनामा देने का आराेप
रामानुजगंज में लेप्रोस्कोपी से गर्भाशय का सफल ऑपरेशन, क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि
मुख्यमंत्री  साय आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल
दूसरे दिन बढ़ी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई
सर्राफा बाजार में मामूली तेजी, साप्ताहिक आधार पर सोना 1,910 रुपये तक उछला