मेले में 104 युवाओं को मिला रोजगार का अवसर
चकरनगर, इटावा। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास मिशन के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व सेवायोजन के तत्वावधान में शुक्रवार को विकास खण्ड चकरनगर में विकास स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन संपन्न किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश यादव के द्वारा किया गया।इस मेले में 14 प्रतिष्ठित कम्पनियां एलआइसी, एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस, गोदरेज प्रालि, जिकसन प्रालि, साटा विकास प्रालि, एसएफसी, परफेक्ट, पुखराज हेल्थ केयर कंपनियों सहित आदि द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष में युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया है। इस मेले में युवाओं ने प्रतिभाग करते हुए लगभग 367 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया। जिसमे 104 युवाओं को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश राजावत, खण्ड विकास अधिकारी विवेक कुमार कटियार, जिला समन्वयक राजपाल, जिला कौशल प्रबंधक विवेक कुलश्रेष्ठ, अनीश कुमार पाठक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अंकुल शुक्ला, जिला सेवायोजन कार्यालय से यंग प्रोफेशनल दीपक कुमार सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियां