भीषण ठंड को देखते हुए स्कूलों में दो दिन का अवकाश

भीषण ठंड को देखते हुए स्कूलों में दो दिन का अवकाश

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों में दो दिन का अवकाश और बढ़ा दिया है। इससे पहले 28 तारीख को अवकाश घोषित किया गया था।बृहस्पतिवार को बीएसए ने पत्र जारी करके 29 और 30 दिसंबर को भी अवकाश घोषित किया गया है। छुट्टी कक्षा एक से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों पर रहेगी।इससे एक दिन पहले बुधवार को घने कोहरे की वजह से अभिभावकों ने जिलाधिकारी से स्कूलों में अवकाश करने की मांग की थी। बुधवार की रात जिलाधिकारी की तरफ से 28 दिसंबर को सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था।। अब बृहस्पतिवार को अवकाश की तारीख बढ़ा दी गई है। किसी भी स्कूल के खुलने पर संबधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags: aagra

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां