शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की 3 मोटरसाइकिलें बरामद

 शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की 3 मोटरसाइकिलें बरामद

देवरिया। जनपद कि कोतवाली पुलिस पुलिस ने कचहरी के पास से आम लोगों की मदद से अभियुक्त विनोद पासवान पुत्र मोतीलाल पासवान निवासी रामपुर सोहरौना थाना हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया है । पूछताछ में विनोद ने बताया कि मेरे द्वारा भीड भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करके बेच दिया जाता है। विनोद कि निशानदेही पर रेलवे माल गोदाम रेलवे ट्रैक के पास में छिपाकर रखी गयी 3 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गयी।
 
अभियुक्त ने बताया कि वाहन सं0 यूपी 52 बीडी 0230 हीरो स्पेलण्डर प्लस को मैने 1 मार्च को पुरवा चौराहा स्थित शिवाय होटल से एक शादी समारोह से चोरी किया था। वाहन सं0 यूपी 52 आर 0947 को रुद्रपुर मोड़ स्थित बैजन्ती लान गौरी बाजार से तथा वाहन सं0 यू पी 52 एन 9529 पैशन प्रो को 6 जून को रघवापुर अग्रेजी शराब की दुकान के पास से चोरी किया था । पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी कि तीनों मोटरसाइकिलों को कब्जे में ले लिया और विनोद का चालान कर दिया।
 
 
Tags: Deoria

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां