फाईलेरिया नियंत्रणार्थ "जिलास्तरीय समन्वय बैठक" का आयोजन
By Bihar
On
सीतामढ़ी । जिलापदाधिकारी श्री मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता मे समाहरणालय के ' परिचर्चा ' कक्ष में आयोजित हुआ जिसमे 10 फरवरी 2024 से होने वाले फाईलेरिया नियंत्रणार्थ " सर्वजन दवा सेवन " तथा उसके पूर्व 22एवं 23 दिसम्बर तथा 26एवं 27 दिसम्बर 2023 को होने वाले " रात्रि रक्त पट संग्रह " की सफलता हेतु व्यापक चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया की गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी उत्सव पूर्ण वातावरण मे लक्षित रात्रि रक्त पट संग्रह किया जयेगा और सभी विभाग इसके लिए समेकित प्रयास करेंगे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, पंचायतीराज पदाधिकारी व प्रतिनिधि,सी डी पी ओ,प्रखंड शिक्षा पदिधिकारी ,जीविका के प्रतिनिधि व अन्य से समन्वय स्थापित कर अच्छी तरह से उत्साहपूर्ण ढ़ंग से रात्रि रक्त पट संग्रह कार्यक्रम को सफल करेंगे तथा समय सीमा अन्तर्गत जिला भी बी डी नियंत्रण पदाधिकारी कार्यालय मे प्रतिवेदन समर्पित करेंगे ।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 13:44:21
नालंदा, बिहारशरीफ। नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह...
टिप्पणियां