मिशन शक्ति, पम्पलेट वितरित कर महिलाओं/ बालिकाओं को किया गया जागरूक
On
अंबेडकरनगर। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए शत-प्रतिशत निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक को तत्काल फोन व वायरलेस के माध्यम से वार्ता कर निर्देशित किया, साथ ही समस्त जमीनी विवाद को चिह्नित कर पुलिस टीम को राजस्व टीम के साथ समन्वय बनाकर टीम गठित कर समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण, प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
वही विशेष अभियान मिशन शक्ति के तहत थाना कटका में महिला कांस्टेबल पूनम द्वारा ग्राम सिमरा हाफिजपुर व थाना बेवाना में हेड कांस्टेबल रुखसार अहमद व महिला कांस्टेबल रूमा द्वारा ग्राम रसूलपुर दियरा मार्केट व थाना राजेसुल्तानपुर से महिला कांस्टेबल अमिता चौहान द्वारा स्थान देवरिया में व थाना इब्राहिमपुर से महिला कांस्टेबल गीतांजलि महिला कांस्टेबल ज्योति द्वारा स्थान एनवा में महिलाओं बालिकाओं को पंपलेट वितरित कर शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया गया।
जनपद अंबेडकर नगर के समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी व थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन सेवा आदि नंबर युक्त पंपलेट वितरित कर निरंतर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न स्थानों की एंटी रोमियो टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक करते हुए बताया गया कि किसी अनजान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
Tags: Ambedkar Nagar
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिलने पर की जाय कठोर कार्यवाही - डीएम
08 Oct 2024 18:07:46
बस्ती - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में नारको-आर्डिनेशन सेन्टर की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने जिला...
टिप्पणियां