बेचे हुए जमीन का रुपया न देने पर पत्नी ने पति को गंडासा से मारकर उतारा मौत के घाट,हुयी गिरफ्तार

बेचे हुए जमीन का रुपया न देने पर पत्नी ने पति को गंडासा से मारकर उतारा मौत के घाट,हुयी गिरफ्तार

बस्ती (परसरामपुर) - आज दिनांक 19.05.2024 को प्रातः लगभग 07.00 बजे मु0अ0सं0 133/2024 धारा 302/201 भा0द0सं0 थाना परसरामपुर बस्ती में नामित और वांछित अभियुक्ता प्रभावती (उम्र 42 वर्ष) पत्नी राजमणि वर्मा निवासी ग्राम रतनपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती को मुखबिरी सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 18.05.2024 को प्रभावती (उम्र 42 वर्ष) निवासी ग्राम रतनपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ने अपने पति राजमणि वर्मा (उम्र 45 वर्ष) को धारदार हथियार गंडासा से मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। विवाद का कारण राजमणि वर्मा ने चार-पांच दिन पूर्व अपनी एक बीघा जमीन ₹ 6 लाख रुपए में बेचा था। इसी रुपए को पत्नी मांग रही थी। नहीं देने पर पति और पत्नी में विवाद हुआ, जिसके कारण प्रभावती देवी उपरोक्त द्वारा यह आपराधिक कृत्य किया। गिरफ्तार अभियुक्ता को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां