बहराइच:समाज को नशा मुक्त बनाना व शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना जलांचल का मुख्य उद्देश्य: उदयराज निषाद

बहराइच:समाज को नशा मुक्त बनाना व शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना जलांचल का मुख्य उद्देश्य: उदयराज निषाद

जरवल रोड के रिठौड़ा में बैठक को संबोधित करते जलांचल के संस्थापक व एंटी करप्शन निरीक्षक उदयराज निषाद

 

जरवलरोड बहराइच। समाज को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने व नशा मुक्त करने के संबंध में एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई है। जरवलरोड के लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिठौढ़ा चौराहा के निकट दीपक कश्यप के आवास पर जलांचल प्रगति पथ संस्थान द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि जलांचल प्रगति पथ के संस्थापक व वर्तमान में एंटी करप्शन प्रभारी निरीक्षक उदयराज निषाद तथा विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त भारतीय सेना के मेजर के के कश्यप रहे। बैठक का संचालन जलांचल प्रगति पथ के जिला महासचिव एडवोकेट छैल बिहारी निषाद ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उदय राज निषाद ने कहा कि जलांचल का मुख्य उद्देश्य समाज को नशा मुक्त बनाने और शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का हैं। नशा समाज का कोढ़ है इससे जल्द से जल्द समाप्त करना होगा। निषाद समाज शैक्षिक रूप से अति पिछड़ा है समाज के युवा उचित मार्गदर्शन के बिना शिक्षा की मुख्य धारा से पीछे छूट जाते है। संस्था समाज को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करके गांव गांव टोली बना कर आगामी आने वाली पुलिस, होमगार्ड ,सेना समेत सभी सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए युवाओं को उचित मार्गदर्शन व शिक्षण प्रदान करेगी। विशिष्ट अतिथि मेजर के के कश्यप ने बैठक को संबोधित करते हुए बालश्रम रोकने, महिलाओं का सम्मान करने तथा महिला शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनके बाल्यकाल में सही समय से स्कूल भेजना चाहिए जिससे वह शिक्षा में निपुण बन सके और अपने शैक्षिक लक्ष्य को जल्द प्राप्त कर अपने परिवार व समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ सके। बैठक में उपस्थित तमाम गणमान्य जनों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में आगामी नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा मनीष कश्यप ने सभी अतिथियों समेत बैठक में आए गणमान्यों का आभार प्रकट किया। बैठक में महेश चन्द्र निषाद, एडवोकेट आलोक कश्यप, एडवोकेट शिवकुमार यादव, विक्रम निषाद, मंगल प्रधान, दीपक कश्यप, सुधीर निषाद, एडवोकेट हरिओम निषाद, रामगोपाल कश्यप, दिलीप कश्यप,चेतराम,राकेश कश्यप, अवधेश कश्यप,राधेश्याम, विष्णु कश्यप, निखिल, रामसमुज,माधव, गुरु प्रसाद, सोनू, रिंकू कमल निषाद, राधे लाल, माता प्रसाद,कैलाश,अजय समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल परिवाद निरस्त राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल परिवाद निरस्त
वाराणसी । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ वाराणसी में दाखिल परिवाद न्यायालय ने खारिज कर दिया। अपर...
 iverpool parade attack : हत्या के प्रयास के संदेह में ड्राइवर गिरफ्तार
इंडियन वॉरियर्स ने किया धमाकेदार आगाज़, अफ्रीकन लायंस को 7 विकेट से हराया
लखनऊ सुपर जायंट्स को आरसीबी के खिलाफ मिली हार 
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण  वनडे सीरीज से बाहर
इस देश में लाइलाज रोग से पीड़ित वयस्क को मिलेगा 'मौत चुनने का हक'
'ज्योति मल्होत्रा को पता था कि वह ISI एजेंट्स के साथ संपर्क में