
लखनऊ। पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के कटिहार मंडल के रंगापानी-न्यू जलपाईगुडी-अम्बारी -फालाकाटा रेलखण्ड पर ऑटोमेटिक सिगनलिंग तथा न्यू जलपाईगुडी स्टेशन पर प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के चलते अवध-असम एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी।
यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लालगढ़ से 4 जनवरी को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अनुआबाड़ी रोड-बाग डोगरा-सिलिगुडी-अलीपुर द्वार-सामुकतला रोड के रास्ते चलाई जायेगी । इस ट्रेन का ठहराव न्यू जलपाईगुडी, जलपाई गुडी रोड, धूपगुडी, न्यू कूच बिहार एवं न्यू अलीपुर द्वार स्टेशनों पर नहीं होगा ।
बल्कि इस ट्रेन का अतिरिक्त ठहराव सिलीगुड़ी, न्यू माल जं0, अलीपुर द्वार स्टेशनों पर प्रदान किया जायेगा । वहीं कामाख्या से 5 जनवरी को चलने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी कवि गुरू एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अनुआबाड़ी रोड-बाग डोगरा के रास्ते चलाई जायेगी । इस ट्रेन का ठहराव न्यू जलपाईगुडी स्टेशन पर नहीं होगा । बल्कि इसका अतिरिक्त ठहराव सिलीगुड़ी स्टेशन पर प्रदान किया जायेगा ।
– ट्रेनों में जनरल के बदले थर्ड एसी का लगेगा कोच
रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा के लिए ट्रेनों में जनरल के एक कोच को बदल कर इसके स्थान पर थर्ड एसी का एक कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि अप व डाउन 15022/15021 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस में गोरखपुर से 9 जनवरी तथा शालीमार से 10 जनवरी, से, 15029/15030 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस में गोरखपुर से 12 जनवरी तथा पुणे से 14 जनवरी, से तथा 22533/22534 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस में गोरखपुर से 9 जनवरी तथा यशवन्तपुर से 11 जनवरी से और 15023/15024 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस में गोरखपुर से 10 जनवरी तथा यशवन्तपुर से 12 जनवरी से इन ट्रेनों में एक जनरल कोच के बदले थर्ड एसी का एक कोच उस्थाई रूप से लगाया जायेगा।