भाजपा दलितों-पिछड़ों के उत्थान की विरोधी: पासवान

भाजपा दलितों-पिछड़ों के उत्थान की विरोधी: पासवान

लखनऊ। समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान ने कहा है कि भाजपा मूल रूप से पिछड़े, दलितो की उन्नति व आरक्षण की विरोधी है। समाजवादी पार्टी की मांग है कि जाति के आधार पर जनगणना हो और प्रत्येक स्तर पर संख्या के अनुपात में एससी,एसटी, ओबीसी, माइनारिटी का रिजर्वेशन तय हो लेकिन भाजपा की सरकार ने जाति आधारित जनगणना न कराकर अपना पिछड़ा ,दलित विरोधी चेहरा उजागर किया गया। श्री पासवान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कहा कि आरक्षण को खत्म करने की मंशा से ही भाजपा की सरकारों ने बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों का निजीकरण कर दिया है जिससे नौकरियों में पिछड़े, दलितो को आरक्षण न देना पड़े।

श्री पासवान ने कहा कि पूर्ववर्ती केन्द्र की भाजपा सरकार के समय में 2001 से 2004 तक भी बड़े पैमाने पर निजीकरण किया गया। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित क्रिस्टोफर जैफरलाट के लेख के अनुसार 2003 में केन्द्र सरकार के एससी कर्मचारी 5.40 लाख थे जो 2012 तक घटकर 4.55 लाख हो गए अब आंकड़ा और नीचे आ गया है। वर्ष 1992 में मंडल आयोग की वजह से ओबीसी रिजर्वेशन शुरू हुआ जिसका भाजपा ने विरोध किया और केन्द्र की सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। 2004 तक केन्द्र की सरकारी नौकरियों में उनकी भागीदारी 16.6 प्रतिशत थी,2014 आते आते वह 28.5 प्रतिशत हो गयी।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News