निर्दलीय ठाकुर प्रेम नन्दवंशी ने सादगी के साथ किया नामांकन

निर्दलीय ठाकुर प्रेम नन्दवंशी ने सादगी के साथ किया नामांकन

बस्ती - राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रेम नन्दबंशी ने शुक्रवार  को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया।  नामांकन के बाद ठाकुर प्रेम नन्दबंशी ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये वे चुनाव मैंदान में हैं। देश के गरीब, कमजोर वर्ग को जगाने, उन्हें लोकतंत्र का महत्व समझाने और अपनी ताकत पहचानने का संदेश लेकर वे बस्ती लोकसभा 61 के गांव गांव जायेंगे और जन सहयोग से चुनाव लड़ेंगे। नामांकन के बाद वे पानी की टंकी के निकट स्थित संतगाडगे प्रतिमा पर पहुंचे और माल्यार्पण कर स्वस्थ, जन केन्द्रित राजनीति का संकल्प दोहराया।
नामांकन के  समय ठाकुर प्रेम नन्दबंशी के साथ ओंकार शर्मा, आलोक ठाकुर, शोभाराम ठाकुर, रामकिशोर ठाकुर, डा. हरिकेश, डा. शुभनरायन, राहुल शर्मा, विद्यानन्द, विश्राम शर्मा, किशुन प्रसाद, दीनानाथ, गुरूदीन, अगस्त राम, यमुना प्रसाद, दिनेश कुमार शर्मा, राजकुमार श्रीवास, रोहित शर्मा आदि कलेक्टेªट परिसर स्थित नामांकन कक्ष के निकट उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News