नि:शुल्क की गई 100 मरीजों की मलेरिया जांच, सभी निगेटिव

नि:शुल्क की गई 100 मरीजों की मलेरिया जांच, सभी निगेटिव

बरेली। सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम पस्तोर में विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष में सीएमओ डॉ विश्राम सिंह के दिशा निर्देशन में मुफ्त मलेरिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रशांत रंजन तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि मलेरिया रोग मच्छर जनित बीमारी है जो की मच्छर के काटने से होती है एवं इस बीमारी में सर्दी कंपकपी के साथ एक या दो दिन छोड़कर बुखार आता है।
 
तेज बुखार उल्टी सर दर्द एवं बुखार उतरते समय पसीना आना आदि यदि उपरोक्त में से कोई एक भी स्थिति होती है, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए तथा जांच कराकर तुरंत इलाज शुरू कर देना चाहिए।मलेरिया से बचाव के लिए हमें अपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए एवं आसपास नालियों को स्वच्छ रखना चाहिए तथा नालियों में जला हुआ मोबिल ऑयल या डीजल डाल देना चाहिए ताकि मच्छर पैदा ना हो सके। तथा जहां भी जलभराव होता है उसको हटा देना चाहिए एवं शाम को सोते समय पूरी वहां के कपड़े पहनना चाहिए तथा मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए।
 
इस अवसर पर ग्राम प्रस्ताव में लगभग 100 मरीजों की निशुल्क मलेरिया जांच की गई एवं सभी मरीज नेगेटिव पाए गए तथा स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाल कर आम जनमानस को मलेरिया रोग के बारे में जागरूक किया गया। बच्चों को मलेरिया पंपलेट  बांटे गए तथा मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया। हीट वेव से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर ह्रदेश कुमार, वंदना चौहान एवं रजनी मिश्रा आदि का विशेष सहयोग रहा तथा इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से अफजा, अनीता, वैशाली, ममता, रीना, मंजू, ज्योति, डॉ ममता, डॉ कविता, डॉ माया फुलेरा आदि रहे।
 
 
Tags: Bareilly

About The Author

Latest News