15 फरवरी को भरखा मैं होगा बड़ा आंदोलन नरेंद्र सिंह सोमवंशी ।
On
फर्रुखाबाद । भारतीय किसान यूनियन भानूगुट की किसान जोड़ो यात्रा ग्राम नई बस्ती,जिठोली,भरखा आदि ग्रामों में गई जहां पर लोगों ने बढ़-चढ़कर यात्रा में सहयोग किया तथा सम्मिलित हुए इसी दौरान ग्राम जिठौली में सैकड़ो लोगों ने भारतीय किसान यूनियन भानु की सदस्यता ग्रहण की इसी दौरान नन्ही देवी को ब्लाक महासचिव महिला प्रकोष्ठ राजेपुर, सुनील सिंह ग्राम अध्यक्ष जिठोली,मुन्ना कुशवाहा जी को ग्राम उपाध्यक्ष,जगतपाल सिंह ग्राम सचिव,महेंद्र पाल सिंह जी को ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेपुर नियुक्त किया गया उसके उपरांत ग्राम बरखा में श्री हर्षवर्धन सिंह प्रधान जी ने यात्रा का काफी स्वागत सम्मान किया तथा कई लोगों को भारतीय किसान यूनियन भानु में सदस्यता ग्रहण कराई एवं उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को होने वाले आंदोलन में ग्राम बरखा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा बढ़-चढ़कर सहयोग करने का भी आश्वासन दिया इस मौके पर सूरज सिंह,श्री संजय सोमवंशी प्रदेश महासचिव,श्री करुणा शंकर अग्निहोत्री कोषाध्यक्ष,श्री नेत्रपाल सिंह वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, शिशुपाल राजपूत जिला महामंत्री, धर्मेंद्र सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष, आदित्य मिश्रा सक्रिय सदस्य, अनमोल सिंह सक्रिय सदस्य, निर्मल सिंह तहसील सचिव अमृतपुर,अवनीश सिंह, नरेंद्र सिंह जी सहित तमाम लोग एकत्रित रहे
Tags: Farrukhabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 13:19:56
कोलकाता। देशभर में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ दस केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर...
टिप्पणियां