मनरेगा पार्क सैदनपुर में फैला गंदगी का साम्राज्य, जिम्मेदार बेखबर 

मनरेगा पार्क सैदनपुर में फैला गंदगी का साम्राज्य, जिम्मेदार बेखबर 

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। दिन रात चल रही स्ट्रीट लाइट की दूधिया रोशनी में भी जिम्मेदारों को सैदनपुर के मनरेगा पार्क में लगी बड़ी-बड़ी झाड़ झंखाड फैली गंदगी नहीं दिखाई दे रही है। पिकनिक स्पॉट की तर्ज पर करीब तीन वर्ष पूर्व विकासखंड सिरौली गौसपुर की ग्राम पंचायत सैदनपुर में मनरेगा योजना से करीब 7 लाख रुपए खर्च करके छायादार वृक्ष बैठने के लिए सीमेंट की बेंच ओपन जिम झूले आदि लगाए गए थे जहां पर फैली गंदगी के चलते कोई उधर जाने का साहस नहीं जुटा पा रहा है जबकि इस पार्क के विकसित करने के पीछे शासन की यह मन्सा थी की खेतों में हाड़ तोड़ मेहनत करने के बाद किसान व गांव के युवा वर्ग फुर्सत के क्षणों में यहां बैठ करके अपनी थकान को मिटाएंगे और प्राकृतिक सुंदरता को देख करके मंत्र मुग्ध हो जाएंगे मजे की बात यह है की पार्क में विधायक निधि से लगाई गई स्ट्रीट लाइट की दूधिया रोशनी दिन रात जल रही है परंतु जिम्मेदारों को यहां पर फैली गंदगी पार्क में उगी बड़ी-बड़ी झाड़ झंखाड आदि अव्यवस्थाएं नहीं दिखाई दे रही हैं।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक ने बताया कि साफ सफाई की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है। यदि ऐसा है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
 
Tags: Barabanki

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां