स्वयसेवको ने अपने विचारों की दी उत्कृष्ट प्रस्तुति

 स्वयसेवको ने अपने विचारों की दी उत्कृष्ट प्रस्तुति

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर राष्ट्रीय सेवा योजना की आर्यभट इकाई एवं शिवाजी इकाई के मध्य वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

गोरखपुर,महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की आर्यभट इकाई एवं शिवाजी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के विभिन्न विभागों के स्वयसेवको ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचारों की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी प्रतियोगिता का विषय विन्दु "[बजट2025]" था, जिस पर आर्यभट इकाई के स्वयंसेवक प्रतिभागियों ने पक्ष में एवं शिवाजी इकाई के स्वयंसेवक विपक्ष में अपने तर्क प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने अपनी प्रभावशाली वक्तृत्व शैली, तार्किक क्षमता और सटीक तथ्यों के साथ दर्शकों एवं निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रश्मि झा ने वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में तार्किक क्षमता, अभिव्यक्ति कौशल और आत्मविश्वास को विकसित करती हैं।निर्णायक मंडल में.  श्री बलदेव प्रसाद विश्वकर्मा, श्री अनिरुद्ध सेन, श्री सुमित शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण, तर्कशीलता एवं विषय की गहराई को ध्यान में रखते हुए परिणाम घोषित किया। प्रतियोगिता में शिवाजी  को प्रथम स्थान, आर्यभट्ट  को द्वितीय स्थान  प्राप्त हुआ । अंत में, कार्यक्रम अधिकारी  श्री अनिल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रश्मि झा ने किया यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की भावना को सशक्त बनाने और युवाओं में जागरूकता एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। कार्यक्रम  में. प्रो. सुनील सिंह अधिष्ठाता सम्बध्द स्वास्थ्य विज्ञान संकाय,श्री रवि निषाद, श्री जनमेजय सोनी, श्री श्रृष्टि यदुवंशी, श्री वात्स्य त्रिवेदी उपस्थित रहे,।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू
पटना। जद (यू) विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज फेसबुक लाइव के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष...
नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप, मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज
पुराने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 30जून तक, ठाणे आरटीओ में 52 हजार अर्जी
अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलटी, शराब बरामद
प्रतिबंधित दवा बेचने वाले दो मेडिकल संचालक गए जेल
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, दो की मौत
पत्नी की हत्या करने के बाद फंदे से लटकर पति ने की खुदकुशी