रेल मंत्री के हाथों सम्मानित हुईं लखनऊ की महिला अफसर
2007 बैच की आइआइआरटीएस रेखा शर्मा ने मंडल में कराये कई अहम कार्य
By Harshit
On
लखनऊ। नई दिल्ली में आयोजित हुए 68वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2023 के पुरस्कार वितरण समारोह में रेलमंत्री,भारत सरकार अश्विनी वैष्णव द्वारा रेलसेवा के सर्वोच्च पुरस्कार अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से रेल अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया। सहायक जनसंपर्क अधिकारी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत संपूर्ण भारतीय रेल से 100 कर्मियों को चयनित किया गया।
इसी क्रम में उत्तर रेलवे,लखनऊ मण्डल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये रेल अधिकारी रेखा शर्मा को भी नामित किया गया था। बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले इस पुरस्कार वितरण समारोह के तहत पूरे भारतीय रेल पर स्थापित क्षेत्रीय रेलवे, मण्डल, कार्यशालाएं, कारखाने, विभिन्न यूनिटों सहित रेल सेवा से जुड़े सभी स्थलों और विभागों में कार्यरत अधिकारियों तथा कर्मचारियों की उल्लेखनीय और सर्वोत्तम सेवाओं के प्रतिफल के रूप में चयनित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
विदित हो कि रेखा शर्मा सन 2007 बैच की भारतीय रेलवे यातायात सेवा की चयनित अधिकारी हैं जिन्होंने अपनी स्नातकोत्तर की शिक्षा दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से प्राप्त की और रेलसेवा के अंतर्गत उन्होंने सहायक परिचालन प्रबंधक (दिल्ली), वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक/सामान्य (मुरादाबाद), प्रधानाचार्य जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (चंदौसी), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/फ्रेट(मुरादाबाद),वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (मुरादाबाद), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/फ्रेट (लखनऊ) जैसे अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।
इनके निर्देशन में लखनऊ मंडल उरे में दिव्यांगजनों के लिये एक वेबसाइट का निर्माण किया है जिसका प्रयोग करके दिव्यांग रेल यात्री अपनी रेल यात्रा के लिये जारी किए जाने वाले रियायती प्रमाण पत्र की प्रक्रिया घर बैठे ही पूर्ण कर सकते हैं और प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही लखनऊ एवं वाराणसी ज. स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट, मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर दृष्टिबाधित रेलयात्रियों के लिये ब्रेललिपि में साइनेज और संकेतकों को लगवाया गया है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2022-23 और लखनऊ मण्डल उत्तर रेलवे की अभी तक की सर्वाधिक आय भी रही है। अभी तक की सर्वाधिक टिकट चेकिंग आय 67.38 करोड़ की उपलब्धि भी हासिल हुई। इनके दिशानिर्देश में मण्डल अभी तक की सबसे अधिक पार्किंग आय रु. 3.74 करोड़ प्राप्त करने में सक्षम रहा। एनएफआर की आय, रु.3.24 करोड़ और कैटरिंग से 6.5 करोड़ की आय अर्जित की गई।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 14:51:55
नैनीताल। शनिवार देर सायं ज्योलीकोट से नैनीताल की ओर तेज गति से आ रही एक कार ने आ बाइक सवार...
टिप्पणियां