दो साल बेमिसाल कार्यक्रम: यह सिर्फ ट्रेलर हैं, पिक्चर तो अभी बाकी है
पूर्व मंत्री, चेयरपर्सन ने केक काटकर किया खुशी का इजहार, किया आभार व्यक्त
बदायूं। सोमवार को नगर पालिका में दो साल बेमिसाल कार्यक्रम में पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा कि जिस विश्वास से शहर की जनता ने फात्मा रज़ा को निर्दलीय रूप में वोट देकर शहर का चेयरमैन चुना मुझे खुशी है कि उस विश्वास पर चेयरमैन फात्मा रजा खरी उतरी। फात्मा रजा ने दो साल में नगर पालिका से सम्बन्धित पानी सफाई, स्ट्रीट लाईट सड़कों में सुधार हुआ जिसके लिए फात्मा रजा व नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी बधाई के पात्र है। फात्मा रजा को विशेष रूप से इस बात के लिए भी बधाई दूंगा कि उन्होंने शहर का विकास बिना भेदभाव के किया।
चेयरपर्सन फात्मा रजा ने कहा कि जब में चेयरमैन बनी तब पालिका पर लगभग दस करोड रुपये कर्मचारियों की देनदारी थी पांच साल से कर्मचारियों का बोनस नहीं दिया है। हमने अपने कार्यकाल में पिछले पांच साल के बोनस के साथ-साथ लगभग छह करोड़ रुपये की कर्मचारियों के बकाये का भुगतान किया। पानी के क्षेत्र में तीन ओवर हैण्ड टैंक बनवाये जा रहे है. चार मिनी टयूवेल बनवा दिये गये है लगभग छोटे बड़े मिलाकर 10-12 टयूवेल का निर्माण किया जा रहा है। सफाई के क्षेत्र में आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को रखकर सफाई व्यवस्था में सुधार जनता को नजर आ रहा होगा। शहर की स्ट्रीट लाईट व्यवस्था बेहद खराब थी शहर में स्ट्रीट लाईट लगाकर तथा खराब पड़ी फैन्सी लाईटों को ठीक करा दिया गया अभी भी लाईट के क्षेत्र में सुधार की जरूरत है। वह भी जल्द ही स्ट्रीट लाईट बेहतर करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि पूरे शहर के मुख्य मार्गो से लेकर गलियां टूट पड़ी थी। दो साल में जनता को सड़को में सुधार आ रहा है। जल भराव की समस्या से निजात के लिए शहर में युद्ध स्तर पर पालिका द्वारा नालों का निर्माण कराया जा रहा है।
चेयरपर्सन ने कहा कि पालिका द्वारा पानी स्ट्रीट लाई सफाई, सड़क के क्षेत्र में जो सुधार आ रहा है उसमें अहम भूमिका सम्बन्धित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की है मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं। जनता को पालिका से सम्बन्धित छोटे छोटे कार्यों के लिए अलग-अलग पटल पर जाना पड़ता था उसके लिए मेरे आदेश एकल खिड़की पालिका में बना दी गयी है जिससे जनता को राहत मिली। उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ विकास का ट्रेलर है, पिक्चर तो अभी बाकी है। जो शहर में अधूरा कार्य है मेरा प्रयास होगा कि अगले तीन वर्षों में हम उसे पूरा कर सकें। फात्मा रजा ने सभी सभासदों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सभासद अनवर खॉ, गिरीश शुक्ला, वाहिद अली अनवर अन्सारी, शाजमा, मोहम्मद नईम, भागदेवी, भूदेवी चन्देल, लियाकत अली, ममता, राजीव नारायन, मनोज कश्यप, किशोर, जया साहू, जीनत बी, मुकेश साहू, अख्तरी बेगम, मोहित सक्सेना, अरविन्द राठोर रेशमदेवी आशीष कश्यप नाजरीन अवर अभियन्ता (सिविल) कृष्ण गोपाल चन्द्रा, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तम्यब, सफाई निरीक्षक राजीव मलिक केशव गंगवार, राजस्व निरीक्षक लवी कुमार राजेन्द्र सिंह कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खान. लिपिक नवेद इकबाल गनी सचिन सक्सेना, सूर्य प्रकाश सक्सेना, रजनेश चन्द्र, जहांगीर, सुमित सिंह, विनोद प्रकाश सोनकर, महेश बाबू, मनोज सोनकर मनोज सक्सेना, देवेन्द्र सक्सेना एवं पूर्व डीजीसी जवाहर सिंह यादव, जिला बार अध्यक्ष पवन गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव, नगर अध्यक्ष फरहत अली, सोहिल सिद्दीकी, हर्षित यादव, एडवोकेट भानु यादव, सोमेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां