यूआरएमयू की दो दिवसीय बैठक का आयोजन

यूआरएमयू की दो दिवसीय बैठक का आयोजन

लखनऊ। उत्तर रेलवे,लखनऊ मण्डल के मंडलीय कार्यालय में स्थित सभागार में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की दो दिवसीय 213 वीं स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक, एस एम शर्मा ने किया। बुधवार आयोजित होने वाली इस बैठक को संबोधित करते हुए डीआरएम ने मंडल की वर्तमान उपलब्धियों एवं भविष्य में क्रियान्वित की जानेवाली विभिन्न योजनाओं एवं कार्यप्रणाली से यूनियन के पदाधिकारियों को अवगत कराया साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के हितों की दिशा में रेल प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णयों एवं उठाये गए कदमों से भी यूनियन के पदाधिकारियों को अवगत कराया।
 
इस बैठक में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रशासन द्वारा लखनऊ मंडल के कर्मचारी हित एवं कल्याण संबंधी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने की अपेक्षा की तथा आज की इस वार्ता में रेलवे कर्मचारियों के आवासों का उचित रखरखाव, कर्मचारियों को देय भुगतानों का यथासमय भुगतान, मण्डल के विभिन्न यूनिटों एवं इकाइयों में कार्य करने वाले कर्मियों के लिए स्वच्छ शौचालय एवं शुद्ध पानी की व्यवस्था,कर्मियों के मेडिकल क्लेम का यथासमय भुगतान किया जाना, टीटीई रेस्ट हाऊसों में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में वृद्धि करना, सहित अन्य प्रमुख बिन्दुओ पर चर्चा हुई। इस अवसर पर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के मण्डल अध्यक्ष आरपी राव, मण्डल मंत्री अवधेश कुमार दुबे, अपर मंडल रेल प्रबंधक, सचिन वर्मा सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष तथा उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कार खाई में गिरी, दो की मौत... कार खाई में गिरी, दो की मौत...
पौड़ी गढ़वाल। शुक्रवार को जिले के पैठाणी व पौड़ी कोतवाली थानाक्षेत्र में एक एक सड़क दुर्घटना हो गई। पैठाणी में...
नाबालिग की हत्या व दुष्कर्म मामले में युवक काे डबल फांसी की सजा
पंडोह बांध के पास गिरी, पांच की मौत, मरने वालों में 3 महीने की बच्ची व एक दंपति भी शामिल
एक ही परिवार के तीन किशोर डूबे, एक का शव बरामद
साइकिल सवार हलवाई को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
पालिका प्रांगण में हुई शोक सभा, दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की 
मदरसों को मान्यता देने के लिए कड़ाई से नियमों का हो पालन: योगी