रेलपथ कार्य का लिया जायजा, व्यवस्थाओं को परखा
मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने रसौली-बाराबंकी के मध्य स्पीड ट्रायल किया
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के तहत सोमवार को राजधानी मुख्यालय से सटे बाराबंकी-रसौली रेलखंड पर नवनिर्मित 7.46 किमी. रेलपथ कार्य का रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर परिमंडल दिनेश चंद देशवाल ने निरीक्षण किया।
बाराबंकी से जौनपुर रेलखंड वाया अकबरपुर (237.65 किलोमीटर) में रेलपथ कार्य पूरा होने पर आगे से बाराबंकी से जौनपुर रेलखंड पर कुल 167.89 किमी का रेल मार्ग दोहरीकृत-विद्युतीकृत हो जायेगा और फिर रेल परिचालन संभव हो सकेगा। इस दौरान सीआरएस ने स्टेशन पर पैनल रूम ,संरक्षा अभिलेखों, संरक्षा संबंधी कार्यालयों, संरक्षा के सभी आवश्यक मानकों, संसाधनों, उपकरणों आदि को परखा।
वहां मार्ग में पड़ने वाले समपार फाटकों, क्रासिंग, टर्न आउट, सिग्नलिंग व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने रसौली-बाराबंकी के मध्य स्पीड ट्रायल किया। इस दौरान उनके साथ डीआरएम उरे एसएम शर्मा, मुख्य अभियंता (निर्माण) एसके सपरा सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियां