छठे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अन्तर्राज्यीय सीमा पर बैरियर लगाकर लगातार की जा रही चेकिंग

छठे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए मीडिया सेल को किया गया सक्रिय

लखनऊ। छठे चरण में यूपी के 15 जिलों में मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। बता दें कि छठें चरण का मतदान को प्रदेश के  सुलतानपुर , प्रतापगढ़, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, भदोही में मतदान होगा है। यहां पर कुल 17,121 मतदान केंद्रों के 28,171 मतदेय स्थलों पर होना नियत है। छठे चरण के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 8840 निरीक्षक व उ.नि. 68191 मुख्य आरक्षी ,आरक्षी, 48091 होमगार्ड्स , 49 कम्पनी पीएसी बल तथा 229 कम्पनी सीएपीएफ बल  का व्यवस्थापन किया गया है।

इसके  18862 ग्राम चौकीदार व 443 पीआरडी जवान भी व्यवस्थापित किए गये है। उक्त के अतिरिक्त समस्त जनपदों में 230 कम्पनी पीएसी बल, आठ कम्पनी यूपीएसएसएफ,तीन कम्पनी एसडीआरएफ, राजपत्रित अधिकारी व अन्य पुलिस बल सामान्य कानून व्यवस्था व सुरक्षा ड्यूटी के लिए निरन्तर व्यवस्थापित रहेंगे। उक्त 15 जनपदों में से जनपद सिद्धार्थनगर (12), बलरामपुर (7) व श्रावस्ती (12) के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर 31 बैरियर तथा जनपद प्रयागराज के अन्तर्राज्यीय सीमा पर 18 बैरियर स्थापित कर अनवरत सघन चेकिंग करायी जा रही है। उक्त के अतिरिक्त निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त जनपदों में 545 अंतर्जनपदीय बैरियर भी स्थापित किये गये है। प्रदेश के समस्त जनपदों में कुल 1730 बैरियर स्थापित किये गये है। समस्त बैरियर पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन कराकर निरन्तर निगरानी, चौकसी व प्रभावी चेंकिंग सुनिश्चित की जा रही है। छठे चरण से सम्बन्धित उक्त जनपदों में 508 फ्लाइंग स्क्वायड टीम , 552 स्टैटिक सर्विलांस टीम तथा 137 क्यूआरटी टीम का गठन कर निरंतर चौकसी, सतर्कता तथा चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है।

प्रदेश के समस्त जनपदों में कुल 1836 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 1743 स्टैटिक सर्विलांस टीम तथा 356 क्यआरटी टीमों का गठन कर निरंतर चेकिंग व प्रवतन की कार्रवाई की जा रही है। मतदान को स्वतंत्र , भयमुक्त व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समस्त जनपदों में अभिसूचना तन्त्र तथा सोशल मीडिया सेल को सक्रिय तथा सतर्क किया गया है । पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित चुनाव प्रकोष्ठ, नियंत्रण कक्ष, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेन्टर तथा यूपी 112 के माध्यम से समस्त जनपदों से समन्वय व सूचनाओं को साझा करते हुए निरन्तर अनुश्रवण सुनिश्चित किया जा रहा है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत... पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...
पौड़ी गढ़वाल। शुक्रवार को जिले के पैठाणी व पौड़ी कोतवाली थानाक्षेत्र में एक एक सड़क दुर्घटना हो गई। पैठाणी में...
नाबालिग की हत्या व दुष्कर्म मामले में युवक काे डबल फांसी की सजा
पंडोह बांध के पास गिरी, पांच की मौत, मरने वालों में 3 महीने की बच्ची व एक दंपति भी शामिल
एक ही परिवार के तीन किशोर डूबे, एक का शव बरामद
साइकिल सवार हलवाई को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
पालिका प्रांगण में हुई शोक सभा, दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की 
मदरसों को मान्यता देने के लिए कड़ाई से नियमों का हो पालन: योगी