छात्रा सहित तीन ने लगाई गोमती में छलांग

मछुआरों ने छात्रा को सकुशल बचाया , दो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

छात्रा सहित तीन ने लगाई गोमती में छलांग

लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में स्थित गोमती रिवर फ्रंट पुल पर मंगलवार की दोपहर एक छात्रा के नदी में कूदने से हड़कंप मच गया। स्थानीय मछवारों ने समय रहते मौके पर पहुंचकर छात्रा को सकुशल बचा लिया और मछवारे ने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में छात्रा को सिविल पहुँचाया। जहाँ डॉक्टरों ने बताया की युवती की हालत सामान्य है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह किशोरी को पढ़ाई करने के लिए उसकी मां ने डांट था। जिससे वह नाराज हो गई थी और बिना किसी को बताए घर से बाहर निकल गई। दोपहर के समय गोमती रिवर फ्रंट पहुंची और काफी देर तक घूमती रही और देखते ही देखते अचानक गोमती नदी में छलांग लगा दी। यह देख वहां राहगीरों की भीड़ जुट गई और सब चिल्लाने लगे। तभी नदी में मछली पकड़ रहे जुगाली निवासी राम शंकर निषाद व उनके भाई छात्रा को डूबते देख वहां पहुंचे और उसे बाहर निकाल कर नदी के किनारे ले गए। राम शंकर की सूचना पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने छात्रा को सिविल अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी नि गोमतीनगर दीपक पांडेय के मुताबिक छात्रा की हालात ठीक है। मामले में परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।

वही थाना गौतमपल्ली क्षेत्र में ओम  प्रकाश  (47 )पुत्र स्वर्गीय छोटे लाल दुर्विजयगंज राजेंद्रनगर थाना नाका के निवासी का शव गोमती नदी में मिला था। जिसकी शिनाख्त मंगलवार को उनके बेटे सूरज ने की। सूरज के अनुसार उसके पिता टीवी की बिमारी से ग्रसित थे जिसके चलते उन्होंने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दुसरी ओर थाना गौतमपल्ली के चटोरी गली में के पास मंगलवार शाम को गोमती नदी में शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला तो शव की शिनाख्त दीपक पांडेय के रूप में हुई। स्थानीय लोगो ने बताया की मृतक रोजाना गोमती नदी के किनारे बैठकर शराब पीता था। वह जियामऊ के निवासी है और लगभग 8 वर्षो से यही रहता था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां