पांच अप्रैल से मुम्बई व पुणे को चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

पांच अप्रैल से मुम्बई व पुणे को चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ। ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक व पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल वाया लखनऊ होकर चलायेगा। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल  ट्रेन नम्बर-01123 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल 05 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 12:15 बजे प्रस्थान कर ठाणे, कल्यान, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, दूसरे दिन इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं., उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ दोपहर 1:45 बजे, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर शाम 6:55 बजे पहुंचेगी।
 
वापसी यात्रा में 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक 06 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से रात्रि 9:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ तड़के 2:55 बजे, तीसरे दिन  लोकमान्य तिलक टर्मिनस 7:25 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेजयान का 01, थर्ड एसी के 06, सेकेण्ड एसी के 02, स्लीपर के 08, जनरल के 03, एसएलआरडी का 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।   
 
पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन नम्बर-01431 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल 05 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से शाम 4:15 बजे प्रस्थान कर दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, दूसरे दिन भुसावल, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरागंना लक्ष्मी बाई जं., उरई, कानपुर सेण्ट्रल, लखनऊ दोपहर 3:40 बजे, गोण्डा, मनकापुर, बस्ती तथा खलीलाबाद गोरखपुर रात्रि 8:40 बजे पहुंचेगी।
 
वापसी यात्रा में 01432 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल 06 अप्रैल से 29 जून, तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से रात्रि 11:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ तड़के 4:10 बजे, तीसरे दिन पुणे सुबह 6:25 बजे पहुंचेगी। इस गाडी में स्लीपर के 16, थर्ड एसी के 02, जनरल के 02 तथा एसएलआरडी 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां