श्रीराम कॉलेज के छात्रों ने जीती मॉ शाकुम्भरी अन्तर्महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता,

श्रीराम कॉलेज के छात्रों ने जीती मॉ शाकुम्भरी अन्तर्महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता,

मुजफ्फरनगर। मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय किसान पीजी कॉलेज शामली में किया गया जिसमें एकल पुरूष वर्ग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एमपीएड के छात्र मानव त्यागी द्वारा स्वर्ण पदक तथा टीम इवेंट प्रतियोगिता में श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर ने एसडी(पीजी), कॉलेज, मुजफ्फरनगर को हराकर टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि यह टेबल टेनिस प्रतियोगिता राष्ट्रीय किसान पीजी कॉलेज शामली में खेली गई। जिसमें मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। टीम स्पर्धा में पुरूष वर्ग में श्रीराम कॉलेज विजेता रहा। एकल प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में एमपीएड के छात्र मानव त्यागी द्वारा अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक पर कष्जा किया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय आगमन पर स्वर्ण पदक विजेता मानव त्यागी एवं टेबिल टेनिस (पुरूष वर्ग) की विजयी टीम को श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता जीतने पर उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर डॉ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या श्रीराम कॉलेज ने स्वर्ण पदक विजेता मानव त्यागी तथा टेबिल टेनिस(पुरूष वर्ग) की टीम को अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता जीतने पर बधाई दी । इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए विजयी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में भी महाविद्यालय के खिलाडियों से इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन को बनाये रखते हुये पूरी लगन एवं मेहनत से खेलने की आशा व्यक्त की। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, तरूण तथा विश्वदीप कौशिक आदि उपस्थित रहे। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बृंदा ग्रोवर ने आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की कानूनी जिम्मेदारी छोड़ी बृंदा ग्रोवर ने आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की कानूनी जिम्मेदारी छोड़ी
कोलकाता। आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की एक महिला चिकित्सक के बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की ओर...
ट्रेन में हत्या बलात्कार और लूट करने वाले सीरियल अपराधी को लाया गया हावड़ा
मुख्यमंत्री साय आज रायपुर, कोरबा और तखतपुर में आयोजित कार्यक्रमों में  होंगे शामिल 
देर रात पुलिस विभाग में आईपीएस अफसराें का तबादला, रायपुर एसपी बने लाल उम्मेद सिंह
डीएम और एसपी ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण
अपराधियों ने घर से किया लाखाें रुपये के जेबरात व नगदी की चोरी
नेपाल ने विवादित चीनी धर्मगुरू पंचेन लामा की यात्रा की अनुमति रद्द की