76 वे गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत होने वाली परेड रिहर्सल का एसएसपी ने किया निरीक्षण
फिरोजाबाद, रिजर्व पुलिस लाइन पर आगामी 26 जनवरी के अवसर पर 76 वे गणतन्त्र दिवस को लेकर परेड रिहर्सल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने निरीक्षण कर सलामी ली, जनपद में 76 वे गणतन्त्र दिवस की तैयारियों को लेकर रिजर्व पुलिस लाइन पर 26 जनवरी को होने वाली परेड का रिहर्सल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा निरीक्षण करने के साथ सलामी ली।
इस दौरान मुख्य अथिति के सांकेतिक आगमन के पश्चात ध्वजारोहण की कार्यवाही करते हुए परेड में सम्मिलित 08 टोलियों द्वारा मंच से गुजरते हुए मुख्य अथिति का अभिवादन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में उपस्थित समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण का उत्साह बर्धन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। परेड रिहर्सल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण एवं समस्त क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियां