यूनानी चिकित्सालय में योगासन पर सात दिवसीय पखवाड़ा

योगाचार्य स्वस्थ जीवनशैली पर देंगे योगासन के टिप्स

यूनानी चिकित्सालय में योगासन पर सात दिवसीय पखवाड़ा

लखनऊ। राजधानी यूनानी चिकित्सालय में योग दिवस के उपलक्ष्य में सात दिवसीय पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को राजकीय तकमिल उत्तिब कॉलेज एवं चिकित्सालय के रीडर एवं विभागाध्यक्ष व योग नोडल आफिसर डॉ.मनीराम सिंह ने बताया कि चिकित्सालय प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में  सात दिवसीय योग पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसे आज यानि की शनिवार से शुभारंभ कर 21 जून तक चलाया जायेगा।
 
उन्होेंने कहा कि पखवाड़ा के दौरान संस्थाओं और समितियां गठित की गयी हैं जिसमें स्वस्थ जीवन शैली के लिए योगाचार्य वासुदेव पांडेय एवं नेचुरोपैथी विशेषज्ञ डॉ शिखा गुप्ता की देखरेख में गतिविधियों को शामिल किया गया हैै। जिसमें आधुनिक जीवनशैली में महिलाओं के लिए योग का महत्व,जोड़ों के रोगों में योग,मोटापा ,योग से तनाव मुक्ति कार्यक्रमों को शामिल किया गया हैै।
 
इसके साथ पखवाड़ा के दौरान कई गतिविधियों में प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। डॉ सिंह ने बताया कि पखवाडा में समित सदस्यों में डा मनीराम सिंह,डॉ अब्दुल मलिक,डॉ बच्चू सिंह ,डॉ रख्शिन्दा बेग,प्रो साफिया लोखंडे के द्वारा सेमिनार का संचालन होगा। उन्होंने कहा कि पखवाडे के समापन के दिन मुख्य अतिथि प्रो अब्दुल वहीद निदेशक यूनानी सेवाएं पुरस्कार वितरण करेंगे। 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News