वार्ड 84 में पार्षद प्रवीण चौधरी के काम को सराहा गया : संदीप श्रीवास्तव
समाज को जागरूक करने में समाचार पत्र की अहम भूमिका
( तरूणमित्र ) गाजियाबाद। अक्सर कहा जाता है कि जनप्रतिनिधि अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं करते, लेकिन एक जनप्रतिनिधि ऐसे हैं जो अपने वार्ड क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित हैं, दरअसल गाजियाबाद का राजनगर पाॅश इलाके में आता है और ऐसे में अगर सही मायनों में देखा जाए तो उस इलाके की साफ-सफाई से लेकर अन्य तमाम रख-रखाव भी उसी प्रकार के होते हैं, इसी के साथ राजनगर में ही डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भी है और तमाम सरकारी दफ्तर भी हैं बल्कि अनेकों उच्च अधिकारियों के आवास भी इसी राजनगर में हैं, अब जाहिर तौर पर ऐसे इलाके में साफ-सफाई का अधिक ध्यान रखना पड़ता है। वार्ड 84 की मदर डेयरी संचालक संदीप श्रीवास्तव ( उर्फ सोनू ) कहते हैं कि राजनगर जैसी बेहतर साफ-सफाई समूचे गाजियाबाद में नहीं है, उन्होंने तरूणमित्र समाचार पत्र पढ़ते हुए कहा कि मेरा आपसे इस बात का निवेदन है कि आप हर रोज तमाम खबरें प्रकाशित करते हैं उनमें निगेटिव किरदार की भी होती हैं और पाॅजिटिव किरदार की भी होती हैं, ऐसे में सही और गलत का आंकलन आप पत्रकारों को करना बेहद सही तरीके से आता है, आप हमारे वार्ड 84 की हकीकत से वाकिफ हैं क्योंकि साफ-सफाई से लेकर अन्य तमाम रख-रखाव इस वार्ड में समुचित रूप से आप देख पाएंगे और ऐसे में हमारे वार्ड की जनता अपने जनप्रतिनिधि प्रवीण कुमार चौधरी से अधिकाधिक संख्या में खुश है। सोनू कहते हैं कि गाजियाबाद में विकास कार्यों को गति देने के लिए सबसे अव्वल साबित होने वाले जनप्रतिनिधि प्रवीण चौधरी हैं, हालांकि तरूणमित्र समाचार पत्र का ब्यूरो कार्यालय भी इसी राजनगर में हैं, और इस इलाके में ये सच है कि साफ-सफाई से लेकर अन्य तमाम वयवस्थाएं पूरी तरह से दुरूस्त हैं। वार्ड 84 के पार्षद प्रवीण चौधरी से जनता काफी खुश है, यहां की जनता की माने तो ऐसा संजीदा दिल जनप्रतिनिधि उन्हें पहली बार मिला, इसी के साथ लोगों का कहना है कि जनता अपने जनप्रतिनिधि के पास किसी भी समस्या को लेकर जाती है परन्तु हमारे वार्ड के जनप्रतिनिधि प्रवीण चौधरी स्वयं ही वार्ड में घूमकर जनता से उनकी समस्याओं को पूछते हैं यह सबसे अधिक मायने रखने वाली बात है।
टिप्पणियां