सदर व्यापार मंडल ने बाज़ार में बँटवाए 51 किलो लड्डू
लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा आज दिनांक 22 जनवरी, 2024 सोमवार को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र दामोदर्दास मोदी व प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ योगी द्वारा किया गया। रामलला को उनके स्थान पर विराजमान देखकर सभी श्रद्धालूँ की आँखें भर आईं और मन उत्साहित हो गया।
इसी मौक़े पर सदर लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरदार सतवीर सिंह राजू के नेतृत्व व पदाधिकारिगण सुनील वैश्य(महामंत्री),संजय अग्रवाल(वरिष्ठ उपाध्यक्ष),विपिन दयाल(मंत्री),संजय केसरवानी,रवि धवन,गोपाल कृष्ण गुप्ता के योगदान से सदर चौराहे पर 51 किलो लड्डू बाँटे व जय श्री राम व बम भोले के नारे लगाकर उत्साह दिखाया गया।
श्री राजू ने बताया कि आज के दिन पूरा राष्ट्र राममय हो चुका है,500 सालों बाद ये ऐतिहासिक दिन देखने का सुख प्राप्त हुआ है और हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमलोगों को ये दिन देखने का सुख प्राप्त हुआ है।
टिप्पणियां