पदयात्रा निकाल राहगीरों मतदान का महत्व बताया
By Harshit
On
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर, जानकीपुरम में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। लविवि के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के नेतृत्व में निकली पदयात्रा के दौरान राहगीरों और दुकानदारों को मतदान का महत्व बताया गया और 20 मई को होने वाले चुनाव में मतदान करने की अपील की गई। पदयात्रा विवि गेट से जानकीपुरम चौराहा होते हुए वापस विश्वविद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई।
इस दौरान छात्र व छात्राओं ने बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो हमारे मतदाता, उम्र अठारह पूरी है, मत देना बहुत जरूरी है, युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो करो मतदान जैसे कई नारे लगाए। इस मौके पर लविवि की डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. संगीता साहू, डीन कॉलेज डॉ. अवधेश त्रिपाठी, मुख्य कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी, प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव, द्वितीय परिसर के निदेशक प्रो. राकेश कुमार सिंह, प्रो. बंशीधर सिंह, प्रो. विनीता काचर, प्रो आनंद विश्वकर्मा, ड़ा.आलोक कुमार यादव, प्रो.मो. अहमद, डॉ. अर्चना सिंह, कार्यक्रम के संयोजक अतिरिक्त छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ अभिषेक तिवारी मौजूद रहे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
30 Apr 2025 23:54:02
सूरत। सूरत से 11 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ फरार 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ लिया है। शिक्षिका...
टिप्पणियां