न्यू एंजिल्स के छात्रों का एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम हुआ आयोजित

न्यू एंजिल्स के छात्रों का एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम हुआ आयोजित

प्रतापगढ़। रविवार को न्यू एंन्जिल्स के कक्षा 9 और 11 के छात्र छात्राओं का एक टूर प्रधानाचार्य बी के सोनी, आर के सिंह,विवेक ओझा, सचिन शुक्ला, शिवेन्द्र सिंह, पूनम श्रीवास्तव, शिखा पाण्डे आदि अध्यापकों के साथ चित्रकूट धाम के लिये प्रात: 6 बजे रवाना हुआ जो प्राचीन काल से हमारी धार्मिक पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ एक दिनांक 3/12/23 को न्यू एंन्जिल्स के कक्षा 9 और 11 के छात्र छात्राओं का एक टूर प्रधानाचार्य बी के सोनी, आर के सिंह,विवेक ओझा, सचिन शुक्ला, शिवेन्द्र सिंह, पूनम श्री वास्तव, शिखा पाण्डे आदि अध्यापकों के साथ चित्रकूट धाम के लिये प्रात: 6 बजे रवाना हुआ जो प्राचीन काल से हमारी धार्मिक पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ एक ऐतिहासिक एवं महत्त्वपूर्ण स्थान है।

यहाँ बच्चों ने सीता रसोई, सती अनसुइया मंदिर, कामतानाथ मंदिर, रामघाट,गुप्त गोदावरी आदि का दर्शन किया। मछलियों को आटे की मीठी गोलियाँ खिलाईं और वानरों को भी अपने हाथों से चना खिलाया। तो बंदर उनके हाथों से चने लेने के लिये कूद पड़े आश्चर्यजनक बात जो वहां के दुकानदारों ने बताया वो ये थी कि उन लोगों के पास इतना सामान खाने का रहता है लेकिन कभी भी उन लोगों को परेशान नहीं करते।धर्म और आस्था के प्रतीक चित्रकूट में पंचकोषीय यात्रा समयाभाव के कारण नहीं हो सकी और अंधकार ने अपने पंख पसारना आरम्भ कर दिया तो सभी लोग इस संकल्प के साथ वापस लौट लिये कि ‌दोबारा आएंगे एवं महत्त्वपूर्ण स्थान है।

यहाँ बच्चों ने सीता रसोई, सती अनसुइया मंदिर, कामतानाथ मंदिर, रामघाट,गुप्त गोदावरी आदि का दर्शन किया। मछलियों को आटे की मीठी गोलियाँ खिलाईं और वानरों को भी अपने हाथों से चना खिलाया। तो बंदर उनके हाथों से चने लेने के लिये कूद पड़े आश्चर्यजनक बात जो वहां के दुकानदारों ने बताया वो ये थी कि उन लोगों के पास इतना सामान खाने का रहता है लेकिन कभी भी उन लोगों को परेशान नहीं करते।धर्म और आस्था के प्रतीक चित्रकूट में पंचकोषीय यात्रा समयाभाव के कारण नहीं हो सकी और अंधकार ने अपने पंख पसारना आरम्भ कर दिया तो सभी लोग इस संकल्प के साथ वापस लौट लिये कि ‌दोबारा आएंगे

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर
  राजधानी पटना में आज ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदली रहेगी। पटना में मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर ट्रैफिक
29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न कहा रत्न-आभूषण उद्योग हमारी सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर 
शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर
वो कौन सी आदतें हैं जो मानसिक सेहत को कर सकती हैं खराब?
क्या आपने कभी कच्चे पपीते का हलवा चखा है? 
नई सियासी पार्टी का एलन मस्क ने किया ऐलान ट्रंप से सीधी टक्कर के मूड में