बैंक यूनियनों का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन शुरू

बैंक यूनियनों का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन शुरू

लखनऊ। 13 जून एवं 14 जून 2024 को देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा में आज,  बैंक की सर्वाधिक सदस्य संख्या वाले अधिकारी एसोशिएशन- आल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ओफिसर्स एसोशिएशन द्वारा राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत की है । आल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ओफिसर्स एसोशिएशन द्वारा शुरू किए गए इन विरोध प्रदर्शनों की शृंखला में अपनी मांगों को लेकर शाखाओं , क्षेत्रीय कार्यालयों एवं अंचल कार्यालयों के समक्ष कार्यावधि के बाद प्रदर्शन, कार्यावधि के दौरान काली पट्टियाँ लगा कर कार्य करना शामिल है । 
 
इस विरोध आंदोलन के प्रमुख कारण निम्नवत हैं;
 
1- बैंक की स्थानांतरण नियमावलि का उच्च प्रबंधन द्वारा उल्लंघन – बैंक के इतिहास में दुर्भाग्यपूर्ण कदम उठाते हुये प्रबंधन द्वारा बैंक की स्थानांतरण नियमावलि का अतार्किक एवं अव्यवहारिक उल्लंघन करते हुये हजारों की संख्या में अधिकारियों का दूरस्थ अंचलों में स्थानांतरण कर दिया है । 
 
2- स्टाफ की कमी – बैंक का अधिकारी वर्ग गंभीर रूप से स्टाफ की कमी का सामना कर रहा है। जिससे अधिकारियों को न सिर्फ कार्यावधि की बाद भी निरंतर देर तक कार्य करना पड़ता है बल्कि उनका शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन तथा छुट्टियाँ भी प्रभावित होती हैं। बैंक में अधिकारी वर्ग कार्य के बोझ से दबा हुआ है। 
 
3- अनुचित दबाव – अव्यवहारिक एवं अवास्तविक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अधिकारियों पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। जिससे बैंक का कार्य वातावरण दुरूह होता जा रहा है । 
 
4- अनसुलझे मुद्दे एवं अपूर्ण आश्वासन – विभिन्न बैठकों के कार्यवृत्त में सहमति के बाद भी दशकों से विभिन्न  परिलब्धियों में वृद्धि नही की गई है। 
 
एसोशिएशन ने पाया है कि बैंक प्रबंधन ने बैंक अधिकारियों की समस्याओं पर ध्यान देना बंद कर दिया है तथा उनके साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रहा है एवं उन्के अधिकारों को अनदेखा कर रहा है। आल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ओफिसर्स एसोशिएशन अपने दर्शन एवं सूत्रवाक्य (ग्रो विद द बैंक) के साथ चलता रहा है परंतु बैंक प्रबंधन के कदम एसोशिएशन को औद्योगिक सम्बन्धों संबंधी विवादों की ओर जाने को विवश कर रहे हैं । आल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ओफिसर्स एसोशिएशन इस बात पर दृढ़ है की अगर हमारी न्यायोचित मांगे नाही मानी गईं तो हम इस आंदोलन को और गहन और विस्तृत करते हुये हड़ताल के लिए बाध्य होंगे।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा
ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी...
मैट रेनशॉ और जेसन सांघा करेंगे ऑस्ट्रेलिया-ए की कप्तानी, श्रीलंका-ए के खिलाफ होगी सीरीज
कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी
बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन
एकदम नए फ्लेवर के साथ, इस सब्जी का नाम है पनीर काली मिर्च
मॉनसून में अक्सर बाल झड़ने की समस्या बढ़ती हैतो घर पर बनाएं ये नेचुरल शैंपू
कृषि विभाग ने दिया जोर: धान की सीधी बुवाई पर लौटे किसान