मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक संपन्न
( तरूणमित्र ) गाजियाबाद।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में आज दिनांक 07/12/23 को जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन गाज़ियाबाद में आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के प्रारंभ में राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त समीक्षा बिंदुओं पर जनपद गाज़ियाबाद की स्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त संबंधित को रिपोर्ट तैयार करने को कहा। शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक के अंतर्गत नवंबर माह में परियोजना से प्राप्त हुए समस्त पत्रावली और उसके अनुपालन की आख्या मांगी गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ पी यादव ने मुख्य विकास अधिकारी को बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओ के अनुपालन की प्रदेश स्तर पर जनपद की स्थिति से अवगत कराया। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नवंबर माह की छात्र उपस्थिति में जनपद ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ राकेश कुमार को सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी अवार्ड प्राप्ति, खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद की निपुण योजनाओं को राज्य से प्रशस्ति प्राप्त करने पर प्रशस्ति प्रदान की गई तथा रूबी शर्मा प्रधानाध्यापक प्रा वि गढ़ी कटिया के मिशन शक्ति कार्यक्रम बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति प्रदान की गई। जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन टिंकू कंसल ने खाद्यान्न से संबंधित शासनादेश में हुए परिवर्तनों से अवगत कराया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण अरविंद शर्मा द्वारा नेट परीक्षा, माता समूह के ओरियंटेशन और निपुण भारत कार्य योजना के बारे में अवगत कराया। जिला समन्वयक एमआईएस रुचि त्यागी ने जनपद की संपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु डाटा प्रस्तुतीकरण के बारे में अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी ने कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स पर जो गैप पाया गया उसे दूर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेकर समय से इन्हें पूरा करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर जनपद गाजियाबाद की विभिन्न समीक्षा बिंदुओ पर स्तिथि से सभी को अवगत कराया और सभी पेंडेंसियों को तत्काल दूर करने की बावत निर्देशित किया। एनजीओ द्वारा बनाए जा रहे 4 स्कूलों का कायाकल्प करने के संबंध में स्थिति को जाना। मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ उन्हें समय से पूर्ण कराने के लिए आवश्यक रणनीति बनाकर प्रयोग में लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण की बावत बीटीएफ टीम को अपने लक्ष्यों के सापेक्ष निरीक्षण करने के लिए भी निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूलों का लगातार निरीक्षण कर इनकी शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए तथा विद्यालयों में अधिक से अधिक समय देने के लिए आदेशित किया। एसआरजी टीम से निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रगति पर जानकारी ली गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराएं और स्वयं भी अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे निरीक्षण कार्यों की मॉनिटरिंग करें। बैठक में निपुण भारत, निरीक्षण एवं सहयोगात्मक अनुश्रवण, आपरेशन कायाकल्प तथा अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई। जनपद में स्मार्ट क्लास की प्रगति देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निपुण शाला निर्माण की बावत आवश्यक रिपोर्ट्स प्रस्तुति को निर्देशित किया। समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उनके ब्लॉक पर अपनाई जा रही कार्य योजना पर समस्त उपस्थित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से काम करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, उप प्राचार्य ज्योति दीक्षित, CSF एनजीओ से शिवम, खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार, जमुना प्रसाद, सर्वेश कुमार, कुसुम सिंह, भूपेश दिनकर, विश्वजीत सिंह राठी, समस्त जिला समन्वयक, एसआरजी पूनम शर्मा, देवांकुर, विनीता त्यागी व एआरपी संजय शर्मा, राजपाल यादव, मनीष, रेणु,पवन, लता, छविकांत आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां