भीख मांगते कोई बच्चा दिखे तो तुरंत दर्ज कराएं एफआईआर: मंडलायुक्त

भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाने के आदेश  

भीख मांगते कोई बच्चा दिखे तो तुरंत दर्ज कराएं एफआईआर: मंडलायुक्त

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने बाल भिक्षावृत्ति,बालश्रम को रोकने के लिए अहम बैठक की। मंडलायुक्त ने निराश्रित बच्चो को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि छोटे बच्चों को लेकर यदि कोई भिक्षावृत्ति करते मिले, तो उनके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराया जाए। इसके साथ ही मंडलायुक्त ने अभियान चलकर ऐसे लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। 

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि निराश्रित महिला अगर मांगते नजर आये तो उन्हें चिन्हित करके अपना घर (एनजीओ) में शिफ्ट किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भिक्षावृत्ति परिवारों को सरकारी योजनाओं जैसे घर, पेंशन आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ ऐसे लोगों तक पहुंचाए।

बैठक में मंडलायुक्त ने समाज कल्याण विभाग, डूडा को स्लम बस्तियों में कैंप लगाकर पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करते रहे, राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रही सभी योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आम जनता को भी जागरूक करने के निर्देश दिए हैं ताकि भीख मांगने की बढ़ती पृवृत्ति को रोका जा सके।

मंडलायुक्त ने अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं कि चौराहों पर भीख मांग रहे बच्चों को जीवन यापन करने के लिए नगर निगम, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, ड़ूडा, जिला पूर्ति विभाग व एनजीओ आपस में समन्वय स्थापित कर शासन द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाये।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 पंडित रवि शंकर नगर में कचरे का अंबार, महामारी का खतरा  पंडित रवि शंकर नगर में कचरे का अंबार, महामारी का खतरा
कोरबा। जिले के पंडित रवि शंकर नगर में कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे कॉलोनी में रहने वाले लोगों...
 कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
वाणिज्य उद्योग मंत्री देवांगन आज कोरबा में  विकास कार्याें का करेंगे भूमिपूजन
जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : मुख्यमंत्री साय
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 548 अंक टूटा
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
तीन बंदरगाहों कराची, कासिम, ग्वादर में हाई अलर्ट