अपने गीत गजलों से उसे पैगाम करता हूं..........

अपने गीत गजलों से उसे पैगाम करता हूं..........

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद स्थित जेएस विश्वविद्यालय में शनिवार को प्रसिद्ध कवि एवं आध्यात्म के क्षेत्र में महारथ हासिल डॉ. कुमार विश्वास ने अपने विचारों और काव्य रचनाओं से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को ओतप्रोत कर दिया। उन्होंने अपनी कविताओं को सुना कर श्रोताओं में जहां जोश भरा वहीं भावुक भी कर दिया। जब उन्होंने आगरा के लाल शुभम गुप्ता की सहादत पर कविता पढ़ी तो पंडाल में मौजूद लोगों की आखें नम हो गईं। इसके साथ ही उन्होंने ओज की कविताओं को सुनाईं तो श्रोताओं ने जमकर तालियां बजा कर उनका स्वागत किया।
 
जेएस विश्वविद्यालय में आयोजित तरंग उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने की। इस अवसर पर पूर्व सांसद अक्षय यादव, कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव, प्रतिकुलाधिपति डॉ. पीएस यादव, चेयरपर्सन डॉ. गीता यादव, हिमांशु और शुभम यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवल कर कायर्क्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचे कवि डॉ. कुमार विश्वास ने पहले छात्र-छात्राओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जेएस विश्वविद्यालय में सिस्को लैब के माध्यम से बेहतर नटवर्किंग सिस्टम तैयार किया है। इससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को लाभ लेकर देश में अपना नाम रोशन करना चाहिए।
 
इसके बाद बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं की थीम पर उन्होंने कहा कि बेटा पढ़ता है तो एक कुल को रोशन करता है, लेकिन बेटी पढ़ती है दो घरों को रोशन करती है। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया से वैमन्यसता बढ़ रही है। सभी लोग एक दूसरे के खिलाफ खड़े हैं। इसे समाप्त करना चाहिए। उन्होंने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि सरकारें कोशिश करेंगीं कि आप आगे न बढ़ें, लेकिन आपको सरकारों की कोशिशों को नाकाम करते हुए आगे विकासपथ पर बढ़ना है। इसके बाद उन्होंने अपनी कविताएं सुना कर श्रोताओं में जोश भर दिया।
 
उन्होंने पढ़ा अपने गीत गजलों से उसे पैगाम करता हूं, उसी की दी हुई दौलत उसी के नाम करता हूं। इस पर खूब तालियां बजीं। इसके बाद समंदर पीर का अंदर है, लेकिन रो नहीं सकता और भी कई कविता और गजलें सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन जेएस विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ. गौरव यादव ने किया। इस अवसर पर जनपद के गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिसमें प्रदीप गुप्ता, पूर्व एमएलसी एवं एफएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. दिलीप यादव, डॉ.पीएस राना, एसके शर्मा, चेयरमैन प्रतिनिध राजीव गुप्ता, ट्रस्टी अशोक यादव, संस्थापक जगदीश यादव, डॉ.सुखेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में सभ्रांत लोग मौजूद रहे।
Tags: firozabad

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को बिना शर्त माफी दी राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को बिना शर्त माफी दी
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस से विदाई लेने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने पुत्र हंटर बाइडेन को बिना शर्त...
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समधी मासाद बौलोस को  मध्य पूर्व मामलों का सलाहकार नामित किया
लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 248 अंक लुढ़का
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समधी मासाद बौलोस को  मध्य पूर्व मामलों का सलाहकार नामित किया
बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र 
मुख्यमंत्री ने दी भाजपा अध्यक्ष नड्डा को जन्मदिन की शुभकामनाएं
हिंदू समाज का आक्रोश: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों के विरोध में प्रदर्शन