राज्यपाल ने मंडलीय चिकित्सालय को सम्मानित किया

राज्यपाल ने मंडलीय चिकित्सालय को सम्मानित किया

लखनऊ। राज्यपाल, आनंदीबेन पटेल द्वारा शुक्रवार को  उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय को स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं अनुकरणीय योगदान के लिए रक्तदान सेवा सम्मान पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी, संगीता सागर ने मंडलीय चिकित्सालय का प्रतिनिधित्व करते हुए यह सम्मान पत्र प्राप्त किया। ज्ञात हो कि आज विश्व रक्तदाता दिवस के सुअवसर पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के ट्रांसफ्यूजन मेडिसन विभाग द्वारा आयोजित  कार्यक्रम में मण्डलीय चिकित्सालय को यह सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

मानव जीवन को बचाने के लिए सदैव तत्पर रहते हुए मंडलीय चिकित्सालय द्वारा निरंतर स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रमों का संचालन करते हुए अपना सराहनीय योगदान दिया जाता है। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने मंडलीय चिकित्सालय को इस अभूतपूर्व उपलब्धि की हार्दिक बधाइयाँ दीं तथा अवगत कराया कि चिकित्सालय स्वैच्छिक रक्तदान की दिशा में सदैव अग्रणी रहते हुए संकल्पित भावना से अपना कार्य करता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी चिकित्सालय इसी प्रतिबद्धता एवं समर्पण से यह कार्य करता रहेगा। 

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News